Wednesday, June 22, 2016

ज्ञानवर्धक बातें

डच  महिला ,नवजात शिशु से मात्र ५ इंच लम्बी :

   " प्रिंसेस पाउ लाइन " नामक  एक डच महिला सबसे छोटे मानव के रूप में मानी जाती है,
जो १९ वर्ष की आयु में केवल २३.२ इंच अर्थात नवजात शिशु से मात्र ५ इंच लम्बी ।


 नाभिकीय बम गाड़ी में बैठा आदमी भी नहीं बच सकता :

न्यूट्रान बम एक नाभिकीय बम है, जो विकिरण द्वारा लोगों की जान ले लेता है ।

यहाँ तक की बख्तर बन्द गाड़ी में बैठा आदमी भी उसकी मार से बच नहीं सकता ।

लेकिन इमारतों आदि पर इसका कोई असर नहीं होता ।।
 

जार्ज वाशिंगटन एक खिलाड़ी के रूप में  :

 संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रथम राट्रपति जार्ज वाशिंगटन एक चैम्पियन पहलवान

 तथा ऊँची कूद के खिलाड़ी  थे ।।


चार्ली चैप्लिन को मात्र दो दिनों में प्रशंसकों के 73,000 पत्र प्राप्त हुए थे :


    सन् 1920 से सन् 1930 के मध्य के दशक में चार्ली चैप्लिन सम्भवतः विश्व के सर्वा-

धिक यशस्वी व्यक्ति रहे हैं अपने जन्म-स्थान लन्दन की यात्रा करने पर चलचित्रों के

इस विदूषक को मात्र दो दिन में 73,000 पत्र प्राप्त हुए थे ।।

385 पत्त्नियां विभिन्न भागों से लायी गयी :


   अल्जीरिया के शासक हज अहमल ने संसार के विभिन्न भागों  से लायी गयी 385

पत्नियों से विवाह किया था। मगर भाषा की समस्या के कारण किसी भी पत्नी से बात-

चीत हो पाने का सवाल ही नहीं उठता था ।। 


लुई चौदहवें का आश्चर्य जनक स्नान :


   लुई चौदहवे ने अपने सम्पूर्ण जीवन काल में केवल तीन बार स्नान किया वो भी

 अपनी मर्जी से नहीं ।।

जूलियस सीज़र  का अनोखा अंदाज :


              जूलियस सीज़र ने अपनी विजय की सुचना इन शब्दों में दी -

               विनी ,विडी ,वीसी  ,-मैं आया ,मैंने देखा ,मैंने जीता ।।