Sunday, July 31, 2016

शुतुरमुर्ग के बच्चे

शुतुरमुर्ग के बच्चे पहले वर्ष में 

डेढ़ मीटर तक लम्बे होते हैं ।। 

लार्वा और कपड़ा

पतंगे कभी भी कपड़े नही काटते दरअसल 

उनका लार्वा ही कपड़े को क्षति पहुंचाता है ।। 

Saturday, July 30, 2016

मुस्कुराने के लिए 17 मांसपेशियां

मुस्कुराने के लिए चेहरे को  17 मांसपेशियों की आवश्यकता पड़ती है ,

जबकि क्रोधित होने के लिए  43 मांसपेशियों की आवश्यकता होती है ।। 

मृत्यु

कम खाने की तुलना में कम सोने से

 मनुष्य की मृत्यु कहीं जल्दी होती है ।।

चम्मच और बूंद

एक चाय के चम्मच को पानी की 20 बूंदों से भरा जा सकता है ।। 

इंद्रधनुष

मुर्गियां इंद्रधनुष के सभी रंगों को अलग -अलग पहचान सकती हैं ।। 

किवी की चोंच

किवी पक्षी की चोंच की नोक इतनी संवेदनशील होती है कि 

वह मिट्टी की गहरायी में मौजूद कीड़े का पता लगा लेती है ।। 

भोजन धोकर

यदि आसपास पानी उपलब्ध हो तो रेकून नामक एक अमेरिकी

       जीव अपना भोजन प्रायः धोकर खाना पसन्द करता है ।। 

बालों की रस्सी

यदि लम्बे बालों की बटी हुयी डोरियों से एक रस्सी बनाई

 जाय तो उससे एक भारी वाहन को उठाया जा सकता है । । 

माचिस की तीली

एक हंगरीवासी ने माचिस की एक तीली पर 

     शब्दों की ३२ पंक्तियाँ लिख दी थी । । 

Thursday, July 28, 2016

जानिए IPC में धाराओ का मतलब


धारा 307 = हत्या की कोशिश
धारा 302 = हत्या का दंड
धारा 376 = बलात्कार
धारा 395 = डकैती
धारा 377 = अप्राकृतिक कृत्य
धारा 396 = डकैती के दौरान हत्या
धारा 120 = षडयंत्र रचना
धारा 365 = अपहरण
धारा 201 = सबूत मिटाना
धारा 34 = सामान आशय
धारा 412 = छीनाझपटी
धारा 378 = चोरी
धारा 141 = विधिविरुद्ध जमाव
धारा 191 = मिथ्यासाक्ष्य देना
धारा 300 = हत्या करना
धारा 309 = आत्महत्या की कोशिश
धारा 310 = ठगी करना
धारा 312 = गर्भपात करना
धारा 351 = हमला करना
धारा 354 = स्त्री लज्जाभंग
धारा 362 = अपहरण
धारा 415 = छल करना
धारा 445 = गृहभेदंन
धारा 494 = पति/पत्नी के जीवनकाल में पुनःविवाह0
धारा 499 = मानहानि
धारा 511 = आजीवन कारावास से दंडनीय अपराधों को करने के प्रयत्न के लिए दंड।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
हमारे देश में कानून कुछ ऐसी हकीक़तें है, जिसकी जानकारी हमारे पास नहीं होने के कारण हम अपने अधिकार से मेहरूम रह जाते है।

तो चलिए ऐसे ही कुछ
पांच रोचक फैक्ट्स की जानकारी आपको देते है,
जो जीवन में कभी भी उपयोगी हो सकती है.

(1) शाम के वक्त महिलाओं की गिरफ्तारी नहीं हो सकती-
कोड ऑफ़ क्रिमिनल प्रोसीजर, सेक्शन 46 के तहत शाम 6 बजे के बाद और सुबह 6 के पहले भारतीय पुलिस किसी भी महिला को गिरफ्तार नहीं कर सकती, फिर चाहे गुनाह कितना भी संगीन क्यों ना हो. अगर पुलिस ऐसा करते हुए पाई जाती है तो गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत (मामला) दर्ज की जा सकती है. इससे उस पुलिस अधिकारी की नौकरी खतरे में आ सकती है.

(2.) सिलेंडर फटने से जान-माल के नुकसान पर 40 लाख रूपये तक का बीमा कवर क्लेम कर सकते है-
पब्लिक लायबिलिटी पॉलिसी के तहत अगर किसी कारण आपके घर में सिलेंडर फट जाता है और आपको जान-माल का नुकसान झेलना पड़ता है तो आप तुरंत गैस कंपनी से बीमा कवर क्लेम कर सकते है. आपको बता दे कि गैस कंपनी से 40 लाख रूपये तक का बीमा क्लेम कराया जा सकता है. अगर कंपनी आपका क्लेम देने से मना करती है या टालती है तो इसकी शिकायत की जा सकती है. दोषी पाये जाने पर गैस कंपनी का लायसेंस रद्द हो सकता है.

(3) कोई भी हॉटेल चाहे वो 5 स्टार ही क्यों ना हो… आप फ्री में पानी पी सकते है और वाश रूम इस्तमाल कर सकते है-

इंडियन सीरीज एक्ट, 1887 के अनुसार आप देश के किसी भी हॉटेल में जाकर पानी मांगकर पी सकते है और उस हॉटल का वाश रूम भी इस्तमाल कर सकते है. हॉटेल छोटा हो या 5 स्टार, वो आपको रोक नही सकते. अगर हॉटेल का मालिक या कोई कर्मचारी आपको पानी पिलाने से या वाश रूम इस्तमाल करने से रोकता है तो आप उन पर कारवाई कर सकते है. आपकी शिकायत से उस हॉटेल का लायसेंस रद्द हो सकता है.

(4) गर्भवती महिलाओं को नौकरी से नहीं निकाला जा सकता

मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट 1961 के मुताबिक़ गर्भवती महिलाओं को अचानक नौकरी से नहीं निकाला जा सकता. मालिक को पहले तीन महीने की नोटिस देनी होगी और प्रेगनेंसी के दौरान लगने वाले खर्चे का कुछ हिस्सा देना होगा. अगर वो ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ सरकारी रोज़गार संघटना में शिकायत कराई जा सकती है. इस शिकायत से कंपनी बंद हो सकती है या कंपनी को जुर्माना भरना पड़ सकता है.

(5) पुलिस अफसर आपकी शिकायत लिखने से मना नहीं कर सकता

आईपीसी के सेक्शन 166ए के अनुसार कोई भी पुलिस अधिकारी आपकी कोई भी शिकायत दर्ज करने से इंकार नही कर सकता. अगर वो ऐसा करता है तो उसके खिलाफ वरिष्ठ पुलिस दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. अगर वो पुलिस अफसर दोषी पाया जाता है तो उसे कम से कम (6)महीने से लेकर 1 साल तक की जेल हो सकती है या फिर उसे अपनी नौकरी गवानी पड़ सकती है.

इन रोचक फैक्ट्स को हमने आपके लिए ढूंढ निकाला है.

ये वो रोचक फैक्ट्स है, जो हमारे देश के कानून के अंतर्गत आते तो है पर हम इनसे अंजान है. हमारी कोशिश होगी कि हम आगे भी ऐसी बहोत सी रोचक बाते आपके समक्ष रखे, जो आपके जीवन में उपयोगी हो।

गोलू

सावन में बारिश















सावन में बारिश ☔ की नयी बरसात आयी।

तो कभी पानी तो कभी ओलों की बरात आयी।

आंधेर आसमान में जब -जब तडपी बिजली,

तब तब मेरे कानों में तुमहारी आवाज आयी।।
डॉ.रजनीश गंगवार

मानव शरीर की कुछ रोचक जानकारी

वस्यक व्यक्तियों में अस्थियों की संख्या :→ 206

खोपड़ी में अस्थियां :→ 28

कशेरुकाओ की संख्या :→33

पसलियों की संख्या :→24

गर्दन में कशेरुकाएं :→7

श्वसन गति :→16 बार प्रति मिनिट

हृदय गति :→72 बार प्रति मिनिट

दंत सूत्र :→ 2:1:2:3

रक्तदाव :→120/80

शरीर का तापमान :→ 37 डीग्री 98.4 फ़ारेनहाइट

लाल रक्त कणिकाओं की आयु :→ 120 दिन

श्वेत रक्त कणिकाओ की आयु :→1 से 3 दिन

चेहरे की अस्थियां :→ 14

जत्रुक की संख्या :→2

हथेली की अस्थियां :→ 14

पंजे की अस्थियां :→ 5

ह्दय की दो धड़कनों के बीच का समय:→ 0.8 से.

एक श्वास में खीची गई वायु:→500 मि.मी

सुनने की क्षमता :→20 से १२० डेसीबल

कुल दांत :→32

दूध के दांतों की संख्या :→ 20

अक्ल दाढ निकलने की आयु :→ 17 से 25वर्ष

शरीर में अमीनों अम्ल की संख्या:→ 22

शरीर में तत्वों की संखया :→ 24

शरीर में रक्त की मात्रा :→ 5 से 6 लीटर(शरीर के भार का 7 प्रतिशत)

शरीर में पानी की मात्रा :→ 70 प्रतिशत

रक्त का PH मान :→ 7.4

ह्दय का भार :→ 300 ग्राम

महिलाओं के ह्‌दय का भार→ 250 ग्राम

रक्त संचारण में लगने वाला समय→ 22 से.

छोटी आंत की लंबाई→ 22 फीट

शरीर में पानी की मात्रा→ 22 लीटर

मष्तिष्क का भार→ 1380 ग्राम

महिलाओं के मष्तिष्क का भार→ 1250 ग्राम

गुणसूत्रों की संख्या→ 23 जोड़े

जीन्स की संख्या→97 अरब

Wednesday, July 27, 2016

कब्ज Constipation, Kabj


कब्ज के कई नाम:

बद्धकोष्ठ,कब्जियत ,कब्ज ,कोष्ठबद्धता ,मलावरोध ,कांस्टिपेशन Constipation।

आयुर्वेद के अनुसार कब्ज के कारण
  • आयुर्वेद के अनुसार शरीर में वात दोष (वायु) के बढ़ने से कब्ज होती है
  • आयुर्वेदानुसार वात प्रकृति (शारीरिक गठन दुबला -पतला) वाले व्यक्तियों को कब्ज होने की सम्भावना ज्यादा रहती है ।
  • आयुर्वेदानुसार गरिष्ठ भोजन ,मंदाग्नि [पाचन अग्नि का मन्द होना ],बदहजमी ।
अन्य कारण:
  • भूख न लगने पर भोजन करना, जल्दबाजी में भोजन करना (भोजन को कम चबाना)।
  • कम रेशे युक्त भोजन का सेवन करना ।
  • दिनभर में कम पानी पीना ।
  • बहुत कम शारीरिक मेहनत करना ।
  • आलस्य करना ।
  • मानसिक श्रम ज्यादा शारीरिक श्रम कम करना ।
  • भोजन समय पर न ग्रहण करना ।
  • ज्यादा उपवास करना ।
  • कम भोजन करना ।
  • डायबिटीज के रोगियों में पाचन सम्बंधित समस्या के कारण।
  • नशे के कारण जैसे -धूम्रपान ,शराब पीना ,चाय -कॉफी अत्यधिक पीना ।
कोष्ठबद्धता (कब्ज़ ) किसे कहते हैं :

जब किसी व्यक्ति को मल त्यागने में देरी, कठिनाई हो और मल बहुत कड़ा हो, पाचन तन्त्र की उस अवस्था को कब्ज कहते हैं । कब्ज में मल का निष्कासन सामान्य रूप से नहीं होता है, तथा आंतो में मल रुक जाता है । व्यक्ति का पेट ठीक से साफ नही होता है, और व्यक्ति पूरे दिन तरोताजा महसूस नही कर पाता है । अगर कब्ज का इलाज सही समय पर न किया जाय तो यह लम्बी बीमारी का रूप ले लेती है । मल का सामान्य रूप से निष्कासन न होने पर अन्य समस्याएं होने लगती हैं । जैसे:- गैस, पेट फूलना, पेट में दर्द, एसिडिटी, सिर दर्द, जी मचलाना, मुँह में छाले, भूख न लगना, मुँह से बदबू आना, जीभ में सफ़ेद परत जम जाना इत्यादि ।

कब्ज़ के घरेलू उपचार: ( Home Medicine for Constipation )

  • खाने में फायबर (रेशे )युक्त भोजन जैसे -चोकर के आटे की रोटी ।
  • गेहूँ और चने की आटे की रोटी ।
  • अंकुरित चना (अगर चना न पचे तो भीगे हुए चने को उबालकर खायें )चने में अदरख, धनियां, नीबू, प्याज, नमक इत्यादि स्वादानुसार बनाकर खायें।
  • दूध में मुनक्का उबालकर सोने से पहले उबला हुआ मुनक्का खाकर दूध पियें ।
  • तीन से पॉँच अंजीर सोने से पहले खायें ।
  • हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करे ।
  • रात में दो चम्मच गुलकन्द के साथ गरम दूध लेने से कब्ज में लाभ होता है । मधुमेह रोगी इसका सेवन न करें ।
  • इसबगोल की भूसी दो चम्मच गुनगुने पानी के साथ रात में सोने से पहले लें ।
  • अमरुद और पपीता कब्ज के लिए बहुत फायदेमंद होता है ।
  • प्रतिदिन नियमित रूप से हल्का योग या व्यायाम करे ।
कब्ज की आयुर्वेदिक औषधियाँ: Herbal Remedies For Constipation

हल्के कब्ज होने पर:
  • रात में सोने से पूर्व त्रिफला चूर्ण गुनगुने पानी से एक से दो चम्मच ले ।
  • अरंडी का तेल गुनगुने दूध में एक चम्मच मिलाकर रात में पियें ।
ज्यादा कब्ज के लिए:
  • पंचसकार चूर्ण दो चम्मच गुनगुने पानी से सोते समय लें । 

वैद्य अंजनी कुमार 'कमलेश'
बी० ए० एम० एस० (आयुर्वेदाचार्य )
डी० ए० एम० एस० (आयुर्वेद शास्त्री )
आयुर्वेद रत्न, योगशिरोमणि 
दूरभाष: 98386-79791
 ईमेल: anjanikkamlesh@hotmail.com
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Dr. Anjani Kumar Kamlesh
B.A.M.S. (Ayurvedacharya)
D.A.M.S. (Ayurved Shastri)
Ayurved Ratna, Yogshiromani 
Phone: 98386-79791
email: anjanikkamlesh@hotmail.com

तुम जिंदगी की किताब


तुम कोई लड़की नहीं हो
तुम मेरी जिंदगी की पवित्र किताब 📚 हो
हम जिंदगी का सब कुछ                               
पढ लेते हैं तुममें
तुमहारी बातों में
तुमहारी हंसी में
तुमहारें जज्बातों में
तुमहारें खयालों में
तुमहारें अंदाजों में
और तुम्हारे रूप के यौवन में
हम देखते हैं
जिंदगी के सारे हुनर
आओ मेरी आँखों में आँखें डाल कर बैठो
हम पढ़ेंगे
तुमहारें यौवन में मदमाती आँखों में
हर शब्द को
हर पन्ने को
हर जवान होती हसरतों को
और फड़फड़ाते जिस्म की महकती गंध को
हम पढेंगे वो सब कुछ
जो तुमको पसंद है
जिसकी तुमको चाहत है
आओ एक पवित्र ग्रंथ की तरह
तुमको कंठस्थ करे.............
डॉ.रजनीश गंगवार

तुम और तुम्हारा प्यार

तुम और तुम्हारा प्यार
मेरी इबादत सी बन गई है
तुम्हारी हर खुशी चाहत
तुम्हारी हँसी ठिठोली
और मनुहार की बातें
सावन की बरसात की तरह
बरस कर मेरे तन मन को पुलकित कर रही है
तुम हो तो मेरी खुशी है
मेरी हँसी है
मेरी जिंदगी है
तुमहारी साँसे
आओ अब हर पल हर घड़ी
तुम्हारी आँखों में आँखें डाल कर
जिंदगी को तलाश करें
और तुमको सजाएं सँवारे
फूलों की महकती
माला की तरह.......

डॉ.रजनीश गंगवार

Monday, July 25, 2016

मिथ्या संसार


इस
मिथ्या संसार में
किसी भी मनुष्य के ऊपर अंधा
विश्वास कभी नही करना चाहिए ऐसा
करने से मनुष्य को गहरे आघात के सिवाय
एवं अंदर ही अंदर घुटने के सिवाय कुछ नही मिलता । ।

 
                                                                  [अरुणिमा ]

ढृढ़ता एवं बुद्धि

      ढृढ़ता एवं बुद्धि पूर्वक से सदैव आगे बढ़ते रहो,

                                   क्योंकि 

एक- एक सीढ़ियों पर चढ़ने से ही मंजिल की प्राप्ति होती है । । 

                                                                       [अरुणिमा ]

Saturday, July 23, 2016

मंजिल

यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल 

      इक जूनून सा दिल  में  जगाना पड़ता है ,

             पूछा चिड़िया से कैसे बना आशियाना ,

                    तो बोली भरनी पड़ती है उड़ान ,बार -बार 

                                         तिनका - तिनका उठाना पड़ता है  । ।

कायरता

परिवर्तन से डरना,और संघर्ष से कतराना। 
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है । ।

वक्त गुरु

जीवन का सबसे बड़ा गुरु    

वक्त होता है। 

क्योंकि जो वक्त सिखाता है 

वह कोई नहीं सीखा सकता । ।

बॉस और सेक्रेटरी


बॉस ने एक चुलबुली, निहायत ही खूबसूरत सेक्रेटरी को काम पर रखा, लेकिन 10 दिन बाद ही बॉस ने 27वें मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

इंस्पेकटर: कमरे में उस वक़्त कौन मौजूद था ?

सेक्रेटरी: जी..... मैं थी।

इंस्पेक्टर: आखिर हुआ क्या ? खुदखुशी क्यूँ की ?

सेक्रेटरी: वह बहुत अच्छे इन्सान थे। एक दिन उन्होंने मुझे 2 लाख रु. का ड्रेस उपहार में दिया, फिर 15 लाख की कीमती हीरों का हार खरीद कर दिया, परसों ही वह मेरे लिए 5 लाख की हीरे की अँगूठी खरीद कर ले आये थे, यह रही मेरी अंगुली में।

इंस्पेक्टर: "फिर"

सेक्रेटरी: आज उन्होंने शादी के लिए प्रपोस किया।

इंस्पेक्टर: तो !

सेक्रेटरी: तभी मेरे पापा का फोन आया, मैंने कहा:-आप यहाँ होते तो देखते मेरे बॉस मुझे कितना प्यार करते हैं, आप तो हमेशा यही कहते हो,पप्पू बेटा लड़की बनकर मत घूमा कर!!

Friday, July 22, 2016

शिक्षा

                                           "शिक्षा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करती है "

                                                                               "अरस्तू "

शिक्षा

"शिक्षा से मेरा अभिप्राय उस प्रशिक्षण से है,

जो अच्छी आदतों के द्वारा बच्चों में अच्छी 

नैतिकता का विकास करती है । । "

                                           [प्लेटो  ]


Wednesday, July 20, 2016

हाथी

"ऐसा देखा गया है कि हाथी मरने के बाद भी खड़ा रहता है। ।"

"मगरमच्छ की जीभ उसके ऊपर वाले जबड़े से जुड़ी होती है । । "

"शार्क के दाँत स्टील की तरह मजबूत होते हैं । । "

"शार्क के अण्डे विश्व में सबसे बड़े होते हैं । । "

घोंघे

"घोंघे अपने जीवन में सिर्फ एक बार मैथुन करते हैं ,

यह प्रक्रिया 12 घंटे तक लगातार चलती रहती है । । "

सबसे पहला चिड़ियाघर (The First Zoo)

" सम्भवतः सबसे पहला चिड़ियाघर रोम के सम्राट फ्रांसिस 1 ने अपनी पत्त्नी मेरिया थेरसा के लिए सन् 1752 में वियना में  बनवाया था । । "

इन्सानियत के गुलशन में

"इन्सानियत के गुलशन में दोस्तों का गुल खिलाऊंगा 

फिर नीले -नीले बादलों में लौट जाऊंगा । 

                             मेरा वजूद दोस्तों पानी का एक कतरा है ,

                            मिट करके तुम्हारी आँखों में झिलमिलाऊंगा । । "

                                                                                           [राज ]

Tuesday, July 19, 2016

जेब्रों के शरीर की धारियां

           " जिस प्रकार एक मनुष्य की ऊँगलियों की छाप 

                     दूसरे मनुष्य से नहीं मिलती ,ठीक उसी प्रकार 

                               दो जेब्रों की शरीर की धारियां भी एक दूसरे से 

                                     अलग होती हैं, प्रत्येक ज़ेब्रा अपनी ही किस्म का होता है । । "

ज्ञानवर्धक बातें,

वन्य जीवों की जमात में केवल हाथी ही ऐसा जानवर है ,

जिसे सिर के बल खड़े होने का प्रशिक्षण दिया जा सकता है । ।

Monday, July 18, 2016

काला घोड़ा

काला घोड़ा गोरी सवारी ,एक के बाद एक की बारी ।।
[तवा और रोटी ]

                                             कटबैठी 

               "  तागा था जो जल गया ,जला न एको तार । 

                  घर का मालिक रह गया ,घर खिड़की -खिड़की भाग । । "

                                                                                                        {जाल ,पानी ,मछली }

सम्मान

                                         सम्मान

ये कहानी ऐसे व्यक्ति की है जो एक फ्रीज़र प्लांट में काम करता था । वह दिन का अंतिम समय था, व सभी घर जाने को तैयार थे, तभी प्लांट में एक तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गयी और वह उसे दूर करने में जुत गया, जब तक वह कार्य पूरा करता तब तक  अत्यधिक देर हो गयी थी, दरवाजे सील हो चुके थे, व लाइटें बुझा ही गयी थी ,बिना हवा व प्रकाश के पूरी रात आइस प्लांट में फंसे  होने के कारण उसकी बर्फ़ीली कब्रगाह बनना तय था ,घंटे बीत गये तभी उसने किसी को दरवाज़ा खोलते पाया । क्या यह एक चमत्कार था ?
      सिक्यूरिटी गार्ड टॉर्च लिए खड़ा था । उसने उसकी बाहर निकलने में मदद की । वापस आते समय उस व्यक्ति ने सिक्योरिटी गार्ड से पूछा "आपको कैसे पता चला की मैं भीतर हूँ ?गार्ड ने उत्तर दिया ,"सर इस प्लांट में  50 लोग काम करते हैं ,पर सिर्फ एक आप हैं जो मुझे सुबह नमस्कार ,जाते समय फिर मिलेंगे कहते हैं । "
      आज सुबह आप ड्यूटी पर आए  थे पर शाम को आप वापस नहीं गए ,इससे मुझे शंका हुयी और मैं देखने चला आया । 
       वह व्यक्ति नही जानता था कि उसका किसी को छोटा सा सम्मान देना कभी उसका जीवन बचायेगा । 
                              " जब भी आप किसी से मिलते हैं तो उसका गर्म जोश से मुस्कुराहट 
                               के साथ सम्मान करो । हमें नहीं पता पर हो सकता है कि ये आपके 
                                जीवन में भी चमत्कार कर  दे । "

नफ़रत

                     इतनी नफ़रत ना कर बन्दे 

                                      कि 

                     एक दिन सारे रिस्ते जलकर

                             ख़ाक हो जाये  । । 

                                                   "अरुणिमा "

चन्दा मामा


चन्दा मामा बीच- बीच में कहाँ चले तुम जाते हो?

कभी बड़े बन कर हो आते,
और कभी बन छोटे
घटते-बढ़ते रहते हरदम
लुक-छिप खेल दिखाते हो
दिन भर तो गायब रहते हो
रात गये तुम आते हो

चन्दा मामा बीच- बीच में कहाँ चले तुम जाते हो?

तारों के संग धमा-चौकड़ी
मामा खूब मचाते हो
पूरब से लेकर पश्चिम तक
लंबी दौड़ लगाते हो,
तारों पर हो रौब जमाते
पर सूरज से डरते हो,
सूरज दादा के आते ही
वहीँ-कहीं छिप जाते हो।
चन्दा मामा बीच- बीच में कहाँ चले तुम जाते हो?

हम बच्चों के प्यारे मामा
कभी उतर कर आओ ना,
हमको भी नीले अम्बर की कुछ बाते बतलाओ ना।
क्या खाते हो प्यारे मामा?
और कहाँ तुम सोते हो?
चन्दा मामा बीच- बीच में कहाँ चले तुम जाते हो?

              डॉ.श्रवण (राज)

Saturday, July 16, 2016

एक दोस्त कर्ण

जीवन में एक दोस्त कर्ण 

जैसा भी जरूर होना चाहिये 

जो तुम्हारे गलत होते  हुये भी 

तुम्हारे लिए युद्धा करे.........।। 

 

 

कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं 

हारा वही जो लड़ा नहीं .........। ।  

Friday, July 15, 2016

मन का संकल्प

मन का संकल्प और शरीर का पराक्रम
यदि किसी काम में पूरी तरह लगा दिया
तो सफलता मिलकर रहेगी । ।