Monday, October 3, 2016

वसूली, vasuli,


वीरभद्र और नारायण गाँव के बीच में स्थित चबूतरे पर बैठकर गपशप कर रहे थे। इतने में चमन नामक आदमी  दौड़ा -दौड़ा वहां आया और कहा "नारायण जी, मुझपर आयी आपदा से आप ही मुझे बचा सकते हैं। मुझे अविलम्ब ही सौ अशर्फ़ियाँ चाहिए । दो -तीन महीने में ब्याज के साथ लौटा  दूँगा"। 
    " मुझे तुम्हारी ईमानदारी  कोई शक नहीं । फिर भी बात है पैसों की । अगर  तुम्हारी ईमानदारी की सिफ़ारिश गाँव का कोई प्रमुख करे , तो पैसों का इंतजाम हो जायेगा" ।  कहते हुए नारायण ने वीरभद्र की ओर देखा । 
    वीरभद्र ने तुरंत कहा "एक -दो  शायद देरी हो , किन्तु चमन अपने वादे का पक्का  है । जो रकम लेगा, वह अवश्य लौटाएगा । समझ लो , रकम तुम्हारी तिजोरी में महफ़ूज है ।"
    उसी दिन शाम को नारायण ने चमन को  सौ अशर्फ़ियां दी । 
    दूसरे दिन गली में  वीरभद्र और  नारायण का आमना -सामना हुआ , तो वीरभद्र ने नारायण से कहा "उस चमन के बारे में बहुत सावधान रहना । उसके पीछे -पीछे घूमते -घूमते तुम्हारे चप्पल घिस जायेंगे  वह इतनी आसानी से तुम्हारी रकम लौटाने वालों में से नही  है ।"
    " तो तुमने उसकी ईमानदारी के बारे में ऐसा क्यों कहा?" नारायण ने पूछा । 
    "करूँ भी क्या ? दो सालों के पहले उसे बीस अशर्फ़ियाँ दी थी। उन्हें वापस लेने के लिए मेरे पास और कोई चारा ना रहा । कल शाम को तुम्हारी दी हुयी अशर्फ़ियों को लेकर जैसे ही गली में आया, मैंने उसे पकड़ लिया और बीस अशर्फ़ियाँ मैं सूद सहित वसूल कर लिया।" कहता हुआ वीरभद्र आगे बढ़ गया। 


                                                                                                                      -सेतु माधव 

 

Saturday, October 1, 2016

पत्नी सब्जी लेने में इतना......

funny wife joke in hindi:

पत्नी सब्जी लेने में इतना मोलभाव कर रही थी कि पति परेशान हो गया। 

पति:  मेहरबानी करके जल्दी खरीदो। ऑफिस के लिए लेट हो रहा हूं।   

पत्नी:  तुम बीच में मत बोलो,

जल्दी-जल्दी के कारण ही तुम जैसा पति मिला है मुझे।


अब सब्जी के मामले में जल्दी नहीं करूंगी।..


पत्नी खाना खाते हुए पति से..

funny wife joke in hindi:


पत्नी खाना खाते हुए पति से..

अजी जरा रसोई से नमक का डिब्बा तो ले आना!


पति  रसोई में काफी देर ढूँढने के बाद आवाज लगाता है
यहाँ तो नमक का डिब्बा है ही नहीं | 


 पत्नी- एक नम्बर के कामचोर हो, एक काम भी ढंग से नहीं कर सकते,

सारा दिन गप्पे हांकते रहते हो, मोबाइल के अलावा कुछ नही दिखता, ये फेसबुक किसी दिन हमारा तलाक़ करवाएगी..

दोस्तों के साथ आवारागर्दी, सारा दिन पड़ोसन पे नजर रखना, यही सब करते हो!


मुझे पता था तुम्हें नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही ले आई थी, आ जाओ और चुपचाप खाना खा लो।



पति अपनी पत्नी से

funny joke in hindi:

पति अपनी पत्नी से-  बताओ

'हिम्मत ए मर्दां तो मदद ए खुदा’ का मतलब क्या होता है?

पत्नी : जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की हिम्मत करता है, 


उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है|


Wednesday, September 28, 2016

समीर भाई की एक टांग नीली हो गयी..😳

समीर भाई की एक टांग नीली हो गयी..😳
,
👳 हकीम:----
शायद जहर फ़ैल गया है टांग काटनी पड़ेगी...🤔
,
कुछ दिन बाद दूसरी भी नीली पड़ गयी...😟
,
👳 हाकिम:---
इस टांग में भी जहर फ़ैल रहा है ये भी काटनी पड़ेगी...🙄
,
👳 हाकिम ने दोनों टांगे काट दी और आर्टिफिसियल टांग लगा दी..
,
कुछ दिन बाद आर्टिफिसियल टांग भी नीली पड़ गयी..😱
,
👳 हाकिम :----
अब तुम्हारी बीमारी समझ में आइ मियां..🤓
👇
👇
👇
👇
👇
👇
👇
तुम्हारी लुंगी कलर छोड़ती हैं..
😜😎😘

एक *बुज़ुर्ग* ऑपरेशन टेबल पर ...

एक *बुज़ुर्ग* ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे।

बड़ा ऑपरेशन होने वाला था और ऑपरेशन उनका *डॉ.दामाद* करने वाला था।

जब *डॉ. दामाद* आपरेशन थियेटर में आया तो *बुज़ुर्ग* ने बड़े प्यार से *दामाद* का हाथ पकड़ के कहा कि

बेटा मैं जानता हूँ तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे ।
पर अगर कुछ अनहोनी हो गयी तो *तुम्हारी सास* तुम्हारे साथ ही रहेगी।

उसका ध्यान रखना।

.

*ऑपरेशन सफल रहा!*
😜😎😘

एक शादीशुदा जोड़ा...

एक शादीशुदा जोड़ा बाग में टहल रहा था।

अचानक एक बड़ा सा कुत्ता उनकी तरफ झपटा,

दोनों को ही लगा कि ये उन्हें काट लेगा।

बचने का कोई रास्ता न देख पति ने तुरंत ‘अपनी पत्नी को’ गोद में ऊपर तक उठा लिया
ताकि …..कुत्ता काटे तो उसे काटे उसकी पत्नी को नही।

कुत्ता बिलकुल नज़दीक आकर रुका, कुछ देर तो भौंका और फिर पीछे की तरफ भाग गया।

पति ने चैन की सांस ली और इस उम्मीद में पत्नी को गोद से उतारा कि पत्नी उसे गले लगाएगी

तभी उसकी तमाम उम्मीदों पर पानी फेरते हुए….

उसकी बीवी चिल्लाई…

”मैंने आज तक लोगों को कुत्ते को भगाने के लिए पत्थर या डंडा फेंकते तो देखा था
पर ऐसा आदमी पहली बार देख रही हूँ जो कुत्ते को भगाने के लिए ….अपनी बीवी को फेंकने के लिये तैयार था।”
 
“शिक्षा” :-
शादी शुदा लोगो को अपनी बीवियों से कभी तारीफ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
😜😎😘

शादी में कुछ लड़के ऐसे होते हैं...

 शादी में कुछ लड़के ऐसे होते हैं
जिनको कोई भी चीज लाने को भेजो
.
.
.
.
सीधा लड़कियों के कमरे में जाकर ढूंढ़ते हैं...
😜😎😘

एक बार इंद्रदेव ने पृथ्वीलोक के तीन नेताओ को....

एक बार इंद्रदेव ने पृथ्वीलोक के तीन नेताओ को सही उत्तर बताने पर स्वर्ग जाने का न्योता भेजा। जिसमें तीन नेता चुने गए-
1. सोनिया गाँधी
2. नरेन्द्र मोदी
3. लालू प्रसाद यादव
,
इंद्रदेव का पहला सवाल।
,
सोनिया से- चूहा की स्पेलिंग बताओ।
सोनिया: RAT.
,
मोदी से- बिल्ली की स्पेलिंग। मोदी: CAT.
,
लालू जी से-चकोस्लोवाकिया की स्पेलिंग।
लालू: धत बुर्बक इ सबसे
चुहा, बिल्ली। आ हमरा से
चकोस्लोवाकिया। ई सब नए होगा फेर से पुछिये।
,
तब इंद्र देव बोले ठीक है अगला सवाल।
,
सोनिया से- यह एक लडका है
का अंग्रेजी बताओ.
सोनिया: This is a boy.
,
मोदी से- वह एक लडकी है
का अंग्रेजी बनाओ।
मोदी: That is a girl.
,
लालू से- हरा पेड़ चर्रर्रर्र से गिर गया का अंग्रेजी बनाओ।
लालू: ई का उ सबसे लड़का लड़की आ हमरा से चर्रर्र
पर्रर्र। फेर से फेर से नै नै फेर से, फेर से होगा।
,
तब इंद्रदेव बोले लालू जी आप
तो बच्चो की तरह जिद कर रहे हैं।
,
ये आखिरी मौका दे रहा हू बस।
,
सोनिया से- जलियावाला बाग
हत्याकांड कब हुआ था?
सोनिया: 1919 ई.मे।
ठीक है स्वर्ग मे जाओ।
,
मोदी से- उस हत्याकांड मे कितने लोग मरे थे?
मोदी: यही कोई दस हजार लोग।
ठीक है स्वर्ग मे जाओ।
,

लालू से- उन दस हजार के नाम बताओ।
लालू बेहोश !!
लालू – अरे साफ़ साफ़ बोलिए न जी की हमको नरक भेजने का प्रोगराम फिट करके बैठल है
?????????? 😜 😜 😜 😜

मोबाइल📱आने से....

मोबाइल📱आने से
एक अच्छा 👆काम तो हुआ ।

जब इंसान 👥फ्री होता है तो
मोबाइल 📱चला लेता है ।

पहले तो👆
नाक में उँगली डाल-डाल कर,👆👆
नाक की ऐसी-तैसी 👊कर देता था ।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

कुछ ladke पंचर बनाते बंदे को...

 कुछ ladke पंचर बनाते बंदे को इतना गौर से देखते
है😳

जैसे उसके काम में अपना कैरियर तलाश रहे हो

जो लडकियाँ School में मुझसे कहती थी ...

जो लडकियाँ School में मुझसे कहती थी कि शक्ल देखी है अपनी
,
,
,
,
,
,
आज उन्हीं लडकियों के Husband  देखकर
,
दिल को सुकून मिलता है
😂😂😂😂

पति :- "मेरी शर्ट उल्टी करके....

पति :- "मेरी शर्ट उल्टी करके प्रेस करना..."पत्नि :- "ठीक है..!!!"
पति ने 10 मिनिट बाद पूछा "मेरी शर्ट प्रेस हो गई..."
पत्नि :- "नहीं...."पति :- " क्यों...!!!!!"पत्नि :- " उल्टी नहीं आ रही है..."😂😂

Wife - कोई नया शेर सुनाओ ? 😘😘

Wife - कोई नया शेर सुनाओ ? 😘😘
Husband - संगमरमर से तराशा… ख़ुदा ने तेरे बदन को..! 😃😃
.
Wife (खुशी से) - आगे..आगे....? 😍😍
Husband - बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पर रख दिया..! 😂😂
.
.
फिलहाल
Husband फरार है.
😜😜😜😜

मारवाड़ी की पत्नी...

मारवाड़ी की पत्नी,  “मने लगे है मारी छोरी को अफेयर चालु है”।
पति:  वो कैसे?
पत्नी:  “पॉकेट मनी” कोनी मांगती आजकल।

पति:  *हे भगवान, इ को मतलब लड़कों मारवाड़ी नहीं है।*
    ... 🙀

Husband ने facebook पे post किया....

Husband ने facebook पे post किया....
 
"पंछी बन के उड़ता फिरूँ मस्त गगन में...."

तभी wife का comment आया....

"धरती छूते ही धनियाँ लेते आना...."


😺😸😹😹😹😸😺

नहाने का वैज्ञानिक तरीका- (must read Scientific knowledge about proper way of taking bath)*

*अपने स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन के लिये इस पोस्ट को अवश्य पढे और पढ़ायें.*

 *क्या आपने कभी अपने आस पास ध्यान से देखा या सुना है कि नहाते समय बुजुर्ग को लकवा लग गया?*
 
*दिमाग की नस फट गई ( ब्रेन हेमरेज), हार्ट अटैक आ गया |*
 
*छोटे बच्चे को नहलाते समय वो बहुत कांपता रहता है, डरता है और माता समझती है की नहाने से डर रहा है,*
 
*लेकिन ऐसा नहीँ है; असल मे ये सब गलत तरीके से नहाने से होता है ।*
 
*दरअसल हमारे शरीर में गुप्त विद्युत् शक्ति रुधिर (खून) के निरंतर प्रवाह के कारण पैदा होते रहती है, जिसकी स्वास्थ्यवर्धक प्राकृतिक दिशा ऊपर से आरम्भ होकर नीचे पैरो की तरफ आती है।*
 
*सर में बहुत महीन रक्त् नालिकाये होती है जो दिमाग को रक्त पहुँचाती है।*
 
*यदि कोई व्यक्ति निरंतर सीधे सर में ठंडा पानी डालकर नहाता है तो ये नलिकाएं सिकुड़ने या रक्त के थक्के जमने लग जाते हैं*
 
*और जब शरीर इनको सहन नहीं कर पाता तो ऊपर लिखी घटनाएं वर्षो बीतने के बाद बुजुर्गो के साथ होती है।*
 
*सर पर सीधे पानी डालने से हमारा सर ठंडा होने लगता है, जिससे हृदय को सिर की तरफ ज्यादा तेजी से रक्त भेजना पड़ता है, जिससे या तो बुजुर्ग में हार्ट अटैक या दिमाग की नस फटने की अवस्था हो सकती है।*
 
*ठीक इसी तरह बच्चे का नियंत्रण तंत्र भी तुरंत प्रतिक्रिया देता है जिससे बच्चे के काम्पने से शरीर में गर्मी उत्पन्न होती है , और माँ समझती है की बच्चा डर रहा है ।*
 
*गलत तरीके से नहाने से बच्चे की हृदय की धड़कन अत्यधिक बढ़ जाती है स्वयं परीक्षण करिये।*
.
*तो आईये हम आपको नहाने का सबसे सही तरीका बताते है |*
 
*बाथरूम में आराम से बैठकर या खड़े होकर सबसे पहले पैर के पंजो पर पानी डालिये , रगड़िये, फिर पिंडलियों पर, फिर घुटनो पर, फिर जांघो पर पानी डालिये और हाथों से मालिश करिये|*
 
*फिर हाथो से पानी लेकर पेट को रगड़िये | फिर कंधो पर पानी डालिये, फिर अंजुली में पानी लेकर मुँह पर मलिए | हाथों से पानी लेकर सर पर मलिए।*
 
*इसके बाद आप शावर के नीचे खड़े होकर या बाल्टी सर पर उड़ेलकर नहा सकते है।*
 
*इस प्रक्रिया में केवल 1 मिनट लगता है लेकिन इससे आपके जीवन की रक्षा होती है। और इस 1 मिनट में शरीर की विद्युत प्राकृतिक दिशा में ऊपर से नीचे ही बहती रहती है क्योंकि विद्युत् को आकर्षित करने वाला पानी सबसे पहले पैरो पर डाला गया है।*
 
*बच्चे को इसी तरीके से नहलाने पर वो बिलकुल कांपता डरता नहीं है।*
 
*इस प्रक्रिया में शरीर की गर्मी पेशाब के रास्ते बाहर आ जाती है आप कितनी भी सर्दी में नहाये कभी जुखाम बुखार नहीं होगा*
 
*कृपया इस पोस्ट को आगे भेजें ,यह छोटे बच्चों ,बुज़ुर्गों के लिये बहुत उपयोगी है ।*

Tuesday, September 27, 2016

उसने कहा कौन हो तुम♥?

उसने कहा कौन हो तुम?
मैंने कहा हसरत तेरी,,,,।
_______♥________
उसने कहा पागल हो क्या??
मैंने कहा एेसा ही सही,,,।
______♥__________
उसने कहा करते हो क्या???
मैंने कहा पूजा तेरी,,,,,,।।
________♥___________
उसने कहा काफिर हो क्या,,,,????
मैंने कहा सोच तेरी,,,,,।।।
________♥___________
उसने कहा चाहते हो क्या?????
मैंने कहा मुहब्बत तेरी,,,,।।।।
_______♥_________
उसने कहा पछताओगे.......
मैंने कहा किस्मत मेरी........

एक नारी का भावुक सन्देश -

एक नारी का भावुक सन्देश -
 
मैं एक बेटी हूँ,
 
मैं एक बहन हूँ,
 
मैं एक बीवी हूँ,
 
मैं एक माँ भी हूँ….
.
.
.
पर खबरदार जो किसी ने आंटी बोला तो

गाँव मे रामलीला हो रही थी..

गाँव मे रामलीला हो रही थी..

सीता स्वयंवर में राम जी के धनुष तोड़ने पर परशुराम जी का आगमन हुआ।

परशुराम जी क्रोधित होकर अपने पैर को चौकी से बने स्टेज पर पटकने लगे और चिल्लाने लगे:
"किसने तोड़ा धनुष, किसने तोड़ा धनुष"

तभी दर्शकों में से आवाज आई:

अरे बेटा परशुराम! धनुषवा चाहे कोई तोड़े, हमार चौकीया टूटल न तो तोहार सब गर्मी निकाल देब 😡😡😡

"गुस्ताखी माफ..

मै क्या कहता हु,
मोदी-जी मौका अच्छा है...
डाल दो
दो-तीन मिसाईल लाहोर पे 🚀🚀🚀
बाद में बोल देंगे दिवाली की साफ-सफाई में गलती से बटन दब गया !😜
"गुस्ताखी माफ..पाकिस्तान साफ"

दरवजवा से एक हाथ बिदक के खड़ा रहा नाहीं त चपा जइबा...!

 पटना में मेट्रो शुरू करने की परियोजना पर काम चल रहा है। मेट्रो की सभी एनाउन्समेंट भोजपुरी में ही होंगी।

कुछ इस तरह...😉 😄 😇

 दरवजवा से एक हाथ बिदक के खड़ा रहा नाहीं त चपा जइबा...!

 पियरकी लाईन से पीछे खड़ा रहा...सटला त गइला बेटा।

 गाड़ी क पहिलका डब्बा औरतन खातीर बा...ओकरा मे गइला त पटक केे जुरमाना लिहनसन...!

 दरवजवा दहिने पटी खुली। ओपर लद के खड़ा रहला ता फेंका जईबा..!

 पटना मेट्रो में चाय पान बीड़ी सब मना बा... कउनो जना धरईला ता सोंठा जईबा..

 मेट्रो पे सफर करत खानी याद रखा...प्राण जाए पर गोटी न जाए ⚫...!

 बुढ पुरनीया लोगन अउर मेहररुअन के बइठे लागी जगह दे दा ना ता हउक के मियाज हरीयर कर दिहल जाई...!

 मेट्रो के सम्पत्ती आपन समझ के केमाडी, पंखा, खिडकी, बत्ती पे बुरा नजर मत डलीहा..! देखला पे रगेद के मारल जाइ.... 🙏🏻 🔔 🔔

पाकिस्तान का कहना है कि......

पाकिस्तान का कहना है कि बजरंगी
भाईजान द्वारा सिर्फ
मुन्नी को लौटा देने से रिश्ते नही
सुधरेंगे.......
.........अगर रिश्ते सुधारना है तो सन्नी देओल से
कहो पहले हैंडपंप लौटाये ।।।।😂😂
,
अभी
अभी सूत्रो से खबर मिली है
कि............." गदर पार्ट 2 "
की घोषणा सुनते
ही पाकिस्तान के सभी हैंडपंपों
की सुरक्षा बढ़ा दी गई है😂😂
,
बजरंगी भाईजान में अगर बजरंगी अपना
सन्नी देओल होता तो फिल्म
की स्क्रिप्ट कुछ यूं होती... अगर
मुन्नी को पाकिस्तान छोड़ने सलमान
की जगह " " " " " " सन्नी देओल
जाता, तो
रात
की जगह वो बॉर्डर
दिन मे ही पार करता और पाकिस्तानी
फौजी उनका 51
रुपये व नारियल से स्वागत
करके उनसे पूछते " " "
जीजा जी बहुत दिनो
बाद ससुराल की याद आई है आपको ।
,
ये हमारी गाड़ी ले जाओ
ओर आराम से मुन्नी को छोड़कर
आओ आपका
घर है
जितने दिन चाहो , आराम से रुकना
पर जीजू अबकी बार
हेडपम्प मत उखाङना हम कहाँ से
लगवायेगे
अभी तक पहला ही
नहीं लगा पाए हैं।😂😂
जीजा जी " हिन्दुस्तान जिन्दाबाद था
हिन्दुस्तान जिन्दाबाद है और
हिन्दुस्तान जिन्दबाद
रहेगा
,
हिन्दुस्तान जिन्दाबाद"

मुख़्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत आज से*

*बिटिया के जन्म पर मिलेंगे 50 हजार रुपए*
यह राशि माँ के खाते में आएगी।
योजना के तहत बालिका जन्म के समय - 2,500/- रु.
बालिका के पहले जन्मदिन पर - 2,500 /-रु.
पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर - 4,000 /-रु.
छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर - 5,000/-रु.
10 वी कक्षा में प्रवेश लेने पर - 11,000/-रु.
12 वी कक्षा पास करने पर - 25,000/-रु. 👌👌🙏
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
: योजना 1जून 2016 से लागू ।

‬: STATE BANK OF INDIA में "
. सभी परिवार तक ये खबर पहुचा दो। सरकार ने ये योजना पुरे भारत भर में आयोजित की है।

राम राम ....क्यों कहा जाता है ?

 👉क्या कभी सोचा है कि बहुत से लोग जब एक दूसरे से मिलते हैं तो आपस में एक दूसरे को दो बार ही “राम राम" क्यों बोलते हैं ?

एक बार या तीन बार क्यों नही बोलते ? दो बार “राम राम" बोलने के पीछे बड़ा गूढ़ रहस्य है क्योंकि यह आदि काल से ही चला आ रहा है.

हिन्दी की शब्दावली में ‘र' सत्ताइस्व्वां शब्द है, ‘आ’ की मात्रा दूसरा और ‘म' पच्चीसवां शब्द है. अब तीनो अंको का योग करें तो 27 + 2 + 25 = 54, अर्थात एक “राम” का योग 54 हुआ. इसी प्रकार दो “राम राम” का कुल योग 108 होगा।

हम जब कोई जाप करते हैं तो 108 मनके की माला गिनकर करते हैं।

सिर्फ 'राम राम' कह देने से ही पूरी माला का जाप हो जाता है।

राम राम ...जी

इस कदर आदत हो गई है कि,,,

 मोबाईल की इस कदर आदत हो गई है कि,,,
,,,,
ठीक कराने के लिए Service Centre  में दिया जाए,,,

,,
तो ऐसा लगता है की रिश्तेदार ICU में है..
😁😂😑😝😜

एक हैंडसम लड़का क्लास में आया ..

एक हैंडसम लड़का क्लास में आया ..
और सारी लडकिया देखते ही दीवानी हो गयी.
फिर लड़के ने आते ही कुछ कहा तो लडकिया बेहोश.
सोचो क्या कहा होगा ?
थोड़ी जगह देना बहिन जी.. झाड़ू लगाना है ...
हाय रे बेरोज़गारी

Saturday, September 24, 2016

😡इसमें हंसने की क्या बात है?

 एक व्यक्ति ने अपने
Facebook status में लिखा-
        " बीवी चाहिए "

  5 लड़कियों ने इसे Like किया
                और
1500 लोगों ने Comment किया
      "  "मेरी लेजा यार ..."😂

  जवाब में उस व्यक्ति ने लिखा-

  " मांग नहीं रहा कमीनो....
        ... पूछ रहा हूँ " 😤
     
          बीवी  चाहिए ?
            **  **  **

इस संसार में सिर्फ

इस संसार में सिर्फ एक पानवाला ही सच्चा इंसान है.
...
...
जो हमसे पूछकर चूना लगाता है...
.😝😜
बाकी तो सब बिना पूछे ही चूना लगा देते है😂😂Mks😃

बाबा : - तुझे क्या चाहिए ... ?

 बाबा : -   तुझे क्या चाहिए ... ?
लड़का : -  खूबसूरत पत्नी ...
बाबा : -  अगर तू हिन्दू है तो तुझे सोनाक्षी दूंगा .... मुस्लिम है तो कटरीना दूंगा…
सिख है तो अनुष्का दूंगा…. और क्रिस्चियन है तो जेनेलिया….
बोल तेरा नाम क्या है बालक ???
लड़का : -  " मोहम्मद विजय सिंह फर्नान्डीस"
बाबा (अपने चेले से) : - "मायावती दे दे साले को कुछ ज्यादा ही होशियारी दिखा रहा है"
😃😂😂😂

सरकार कहती है जाति-पाती हटाओ

😳😳😳😳😳
सरकार कहती है जाति-पाती हटाओ
                  और
कानून कहता है जाति प्रमाण पत्र ले आओ

ये लोकतंत्र है या षड़यंत्र?
कुछ समझ नही आता

देश कुछ इस तरह बदलने लगा है कि....
लोग गाय चराने में शर्म...
और...
कुत्ता घुमाने में गर्व...करने लगे हैं...!"
😄😄😄😂😂😂😆😆😆

Friday, September 23, 2016

*FRIEND Ke Bina Sara Network Adhura Hai.....*

*Voda ( F ) one*
    *Ai  ( R ) tel*
    *Rel  ( I ) ance*
      *Id  ( E ) a*
      *Bs ( N ) l*
  *Tata ( D ) ocomo*

*FRIEND Ke Bina Sara Network Adhura Hai.....*

*Kyon Ki Har Ek Friend* *Zaroori Hota Hai*
 

ओढ़ के तिरंगा क्यों पापा आये है?

माँ मेरा मन बात ये समझ ना पाये है,
 
ओढ़ के तिरंगे को क्यूँ पापा आये है।
 
पहले पापा मुन्ना मुन्ना कहते आते थे,
 
टॉफियाँ खिलोने साथ में भी लाते थे।
 
गोदी में उठा के खूब खिलखिलाते थे,
 
हाथ फेर सर पे प्यार भी जताते थे।
 
पर ना जाने आज क्यूँ वो चुप हो गए,
 
लगता है की खूब गहरी नींद सो गए।
 
नींद से पापा उठो मुन्ना बुलाये है,
 
ओढ़ के तिरंगे को क्यूँ पापा आये है।
 
फौजी अंकलों की भीड़ घर क्यूँ आई है,
 
पापा का सामान साथ में क्यूँ लाई है।
 
साथ में क्यूँ लाई है वो मेडलों के हार ,
 
आंख में आंसू क्यूँ सबके आते बार बार।
 
चाचा मामा दादा दादी चीखते है क्यूँ,
 
माँ मेरी बता वो सर को पीटते है क्यूँ।
 
गाँव क्यूँ शहीद पापा को बताये है,
 
ओढ़ के तिरंगे को क्यूँ पापा आये है।
 
माँ तू क्यों है इतना रोती ये बता मुझे,
 
होश क्यूँ हर पल है खोती ये बता मुझे।
 
माथे का सिन्दूर क्यूँ है दादी पोछती,
 
लाल चूड़ी हाथ में क्यूँ बुआ तोडती।
 
काले मोतियों की माला क्यूँ उतारी है,
 
क्या तुझे माँ हो गया समझना भारी है।
 
माँ तेरा ये रूप मुझे ना सुहाये है,
 
ओढ़ के तिरंगे को क्यूँ पापा आये है।
 
पापा कहाँ है जा रहे अब ये बताओ माँ,
 
चुपचाप से आंसू बहा के यूँ सताओ ना।
 
क्यूँ उनको सब उठा रहे हाथो को बांधकर,
 
जय हिन्द बोलते है क्यूँ कन्धों पे लादकर।
 
दादी खड़ी है क्यूँ भला आँचल को भींचकर,
 
आंसू क्यूँ बहे जा रहे है आँख मींचकर।
 
पापा की राह में क्यूँ फूल ये सजाये है,
 
ओढ़ के तिरंगे को क्यूँ पापा आये है।
 
क्यूँ लकड़ियों के बीच में पापा लिटाये है,
 
पापा ये दादा कह रहे तुमको जलाऊँ मैं,
 
बोलो भला इस आग को कैसे लगाऊं मैं।
 
इस आग में समा के साथ छोड़ जाओगे,
 
आँखों में आंसू होंगे बहुत याद आओगे।
 
अब आया समझ माँ ने क्यूँ आँसू बहाये थे,
 
ओढ़ के तिरंगा पापा घर क्यूँ आये थे ।

*कंद-मूल खाने वालों से.....

*कंद-मूल खाने वालों से
मांसाहारी डरते थे।।

*पोरस जैसे शूर-वीर को*
नमन 'सिकंदर' करते थे॥

*चौदह वर्षों तक खूंखारी*
वन में जिसका धाम था।।

*मन-मन्दिर में बसने वाला*
शाकाहारी *राम* था।।

*चाहते तो खा सकते थे वो*
मांस पशु के ढेरो में।।

लेकिन उनको प्यार मिला
' *शबरी' के जूठे बेरो में*॥

*चक्र सुदर्शन धारी थे*
*गोवर्धन पर भारी थे*॥

*मुरली से वश करने वाले*
*गिरधर' शाकाहारी थे*॥

*पर-सेवा, पर-प्रेम का परचम*
चोटी पर फहराया था।।

*निर्धन की कुटिया में जाकर*
जिसने मान बढाया था॥

*सपने जिसने देखे थे*
मानवता के विस्तार के।।

*नानक जैसे महा-संत थे*
वाचक शाकाहार के॥

*उठो जरा तुम पढ़ कर देखो*
गौरवमय इतिहास को।।

*आदम से आदी तक फैले*
इस नीले आकाश को॥

*दया की आँखे खोल देख लो*
पशु के करुण क्रंदन को।।

*इंसानों का जिस्म बना है*
शाकाहारी भोजन को॥

*अंग लाश के खा जाए*
क्या फ़िर भी वो इंसान है?

*पेट तुम्हारा मुर्दाघर है*
या कोई कब्रिस्तान है?

*आँखे कितना रोती हैं जब*
उंगली अपनी जलती है

*सोचो उस तड़पन की हद*                   
 जब जिस्म पे आरी चलती है॥
*बेबसता तुम पशु की देखो*
बचने के आसार नही।।

*जीते जी तन काटा जाए*,
उस पीडा का पार नही॥

*खाने से पहले बिरयानी*,
चीख जीव की सुन लेते।।

*करुणा के वश होकर तुम भी*
गिरी गिरनार को चुन लेते॥

ये कविता क्रांतिधरा मेरठ के युवा *कवि सौरभ जैन सुमन* के द्वारा रचित है।

🙏🏻🌷🍏🍊🍋🍉🍓🙏🏻

लड़की : जानू😘

 👧🏻लड़की : जानू😘मेरी ज़्यादा याद कब आती है?
 😍
😍
  👦🏻लड़का: जब मम्मी👩🏻 बोलती है! आने दे तेरी बीबी को,
घर के सारे काम उसी से करवाउंगी😱
😂😂😜😜

फैमिली परिचय 😁😁

कोरारी गाँव से एक आदमी ने अपने
परिवार का परिचय इस तरह कराया
.
.
1. ई है हमार बीवी ..... गूगल रानी ... एक सवाल पूछो तो 10 जवाब देती है ...!!!
.
2. ई है हमार बेटवा ... फेसबुक कुमार ... ससुर का नाती घर की बात सारे कॉलोनी तक पहुंचाता है ...!!!
.
3. ई है हमार बिटिया .... ट्विटर कुमारी ...
पूरी कॉलोनी इसको फॉलो करती है ...!!!
.
4. ई है हमार अम्माजी ..
व्हाट्सप्प माता -
पूरा दिन बड -बड करती रहती है ..मगर काम की एक्कौ बात नहीं निकालती .!
.
5. और हम , ऑरकुट कुमार ... हमको कौनो पूछता ही नहीं ...ससुरा ..🤔😬😂😂

गहरी बात लिख दी है किसी नें 👌👌👌😳😳😳😳😇😇

👉बेजुबान पत्थर पे लदे है करोडो के गहने मंदिरो में।
उसी दहलीज पे  एक रूपये को तरसते नन्हे हाथो को देखा है।।
😘😘😘
👉सजे थे छप्पन भोग और मेवे मूरत के आगे।
बाहर एक फ़कीर को भूख से तड़प के मरते देखा है।।😘😘😘

👉लदी हुई है रेशमी चादरों से वो हरी मजार।
पर बाहर एक बूढ़ी अम्मा को ठंड से ठिठुरते देखा है।।😘😘😘

👉वो दे आया एक लाख गुरद्वारे में हॉल के लिए।
घर में उसको 500 रूपये के लिए काम वाली बाई को बदलते देखा है।।😘😘😘

👉सुना है चढ़ा था सलीब पे कोई दुनिया का दर्द मिटाने को।
आज चर्च में बेटे की मार से बिलखते माँ बाप को देखा है।।😩😩😩😩

👉जलाती रही जो अखन्ड ज्योति देसी घी की दिन रात पुजारन।
आज उसे प्रसव में कुपोषण के कारण मौत से लड़ते देखा है।।😘😘😩

👉जिसने न दी माँ बाप को भर पेट रोटी कभी जीते जी।
आज लगाते उसको भंडारे मरने के बाद देखा है।।😳😳😳

👉दे के समाज की दुहाई ब्याह दिया था  जिस बेटी को जबरन बाप ने।
आज पीटते उसी शौहर के हाथो सरे राह देखा है।।

👉मारा गया वो पंडित बे मौत सड़क दुर्घटना में यारो।
जिसे खुद को काल, सर्प, तारे और हाथ की लकीरो का माहिर लिखते देखा है।।

👉जिसे घर की एकता की देता था जमाना कभी मिसाल दोस्तों।
आज उसी आँगन में खिंचती दीवार को देखा है।।

👉बन्द कर दिया सांपों को सपेरे ने यह कहकर।
अब इंसान ही इंसान को डसने के काम आएगा।।

👉आत्म हत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट छोडकर।
अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता।।

👉गिद्ध भी कहीं चले गए लगता है उन्होंने देख लिया कि।
इंसान हमसे अच्छा नोंचता  है।।

👉कुत्ते कोमा में चले गए, ये देखकर।
क्या मस्त तलवे चाटते हुए इंसान देखा है।।

फौजी बनना कोई मजाक नहीं है.....

गाँव का कोई लड़का जब सेना का जवान बनने का सपना देखता है, तो उसकी सुबह रोज़ 4 बजे होती है ।
उठते ही वह गांव की पगडंडियों पर दौड़
लगाता है, उम्र यही कोई 16-17 साल
की होती है ।
चेहरे पर मासूमियत होती है, और कंधे पर होती है घर की ज़िम्मेदारी ।
मध्यम वर्ग का वह लड़का, जो सेना में जाने की तैयारी में दिन-रात एक कर देता है, उसके इस एक सपने से घर में बैठी जवान बहन, बूढ़ी मां और समय के साथ कमज़ोर होते पिता की ढ़ेरों
उम्मीदें ही नहीं जुड़ी होती हैं, बल्कि
जुड़ा होता है एक सच्चे हिन्दुस्तानी
होने का फ़र्ज़ ।
फ़ौजी बनना कोई मज़ाक नहीं है ।
फौज़ी इस देश की शान है, मान है, और
हमारा अभिमान है । देश सेवा के लिए
फौजी हमेशा तत्पर रहते हैं ।
इन्हें न प्रांत से मतलब है और न ही धर्म से, इन्हें तो मतलब है, बस अपने देश से ।
ऐसे इल्जाम मत लगाओ इन पर, ये सर कटा सकते हैं मगर माँ भारती के दामन पर कोई दाग नहीं लगने देंगे ।
नमन है सभी सैनिकों को ।।
वन्देमातरम । जय हिन्द ।।
भारत माता की जय ।।
कैसे विकास हो उस देश का ..?
            👇
जहां डेढ लाख सैलरी हर महीना पाने वाले सांसदो की सैलरी Income Tax Free ........
            👇
            और
              👇
  24 घंटे मौत की छांव मे रहने वाले सिपाही को बीस हजार सैलरी पर भी Income Tax देना पडता है ...!

👉  सांसदो को परिवार के साथ रहते हुए भी हर साल पचास हजार Phone Call Free ....
        👇
  घर सें हजारों km दूर बैठे सैनिक को एक Call भी Free नहीं ..?

👉  एक सांसद को फर्नीचर के लिए 75000 हजार रु
                👇
  बार्डर पर सैनिक को ड्यूटी के दौरान बारिस से बचने के लिए टूटी हुई छप्पर ...

👉  सांसद को हर साल 34 हवाई टिकट मुफ्त ..!
                👇
  सैनिक ड्यूटी जाते हुए भी अपने पैसे से टिकट लेता है ....!

👉  सांसद को वाहन के लिए 400000/-  का intetest Free लोन

👉    एक सैनिक को घर के लिए लोन भी 12% दर से मिलता है ....

👆👆👆और ये सब वहां हो रहा है जहां पूरा देश इस सैनिक की वजह सें अपने परिवार के साथ चैन सें सोता है ..!
                   
🇮🇳

एक बेटी ने
अपनी मां से पूछा :-

👉  मां रेडियो पे सुना ईंडिया जीत गई ..!

जो खेल रहे थे उन्हे एक करोड़
रुपिया मिला ..!
                  👇
मां बोली : –  हाँ बेटी ..!
                  👇
😊 सरकार कहती है वो देश के लिए खेल रहे थे इसलिए ..!
                👇
👉  बेटी आसमान में हैलीकॉप्टर से लटकते जवान को देख के बोली :-
        मां क्या इन्हे भी मिलेगा एक करोड़ ..?
          👇
😊  मां बोली – ना बेटी ना ..?
            👇
हमारे यहां बल्ले से खेलने वाले को ईनाम मिलता है ..!

  जान से खेलने वाले को नही ..!!  👈

👆👆👆👆👆

खोने की दहशत

.....और पाने की
........ चाहत न होती,
 तो न खुदा होता
......न ही इबादत होती।।
लोग पढ़ लेते हैं
..... मेरी आंखों में
.........तेरे प्यार की शिद्दत
अब और तेरे प्यार की
......मुझसे हिफाजत
........... नहीं होती ॥

Wednesday, September 21, 2016

अब तो समय वो है जब प्यार में लोग...


एक जमाना था जब प्यार में लोग अमर होते थे।
फिर समय आया लोग प्यार में अँधे हो जाते थे।
अब तो समय वो है जब प्यार में लोग...
.
.
.
.
.
.
.
.
तोतले हो जाते हैं। 'अले मेला बाबू... गुच्छा हो गया'।
😜😜😜😜😜😜😜😜 

दूल्हा सोचता था .....


दहेज़ में रेडियो मिल जाए।
 
सन 1980 में :- दहेज़ में साईकिल मिल जाये।
 
सन 1990 में :- दहेज़ में बाईक मिल जाए।
 
सन 2000 में :- दहेज़ में कार मिल जाए।
 
सन 2015 में :- बस बिना बॉय फ्रेंड वाली दुल्हन
मिल जाए।
 
और कुछ भी नहीं चाहिए।।
 
😜😜😜😜😜😜😜😜

रोज पानी देने के बहाने उसे देख भी आए*


चाकू से पेड़ पर प्रेमिका का नाम गोदने से अच्छा है*
 
*कि*
 
*एक पेड़ प्रेमिका के घर के सामने लगाया जाए*
*और रोज पानी देने के बहाने उसे देख भी आए*
 
😍😜😍😜

कविता for all Daddy's👤😘


वो पिता👤 होता है
वो पिता👤 ही होता है
 
जो अपने बच्चो👦 को अच्छे
विद्यालय में पढ़ाने के लिए
दौड🏃 भाग करता है...
 
उधार लाकर donation भरता
है, जरूरत पड़ी तो किसी के भी
हाथ🙏 पैर भी पड़ता है
....... वो पिता👤 होता हैं ।।
 
हर कोलेज🏬 में साथ👥साथ
घूमता है, बच्चे के रहने के
लिए होस्टल🏨 ढूंढता है...
स्वतः फटे कपडे पहनता है
और बच्चे के लिए नयी जीन्स👖
टी-शर्ट👕 लाता है
.......... वो पिता👤 होता है ।।
 
खुद खटारा फोन📞 वपरता है पर
बच्चे के लिए स्मार्ट📱 फोन लाता है...
 
बच्चे की एक आवाज सुनने के
लिए, उसके फोन में पैसा💰 भरता है
....... वो पिता👤 होता है ।
 
बच्चे के प्रेम विवाह के निर्णय पर
वो नाराज़😔 होता है और गुस्से
में कहता है सब ठीक से देख
लिया है ना,
"आपको कुछ
पता भी है?" यह सुन कर रोता😢 है
 
.......वो पिता👤 होता हैं ।।
 
बेटी की विदाई पर दिल की
गहराई से रोता😭 है,
मेरी बेटी का ख्याल रखना हाथ
जोड़👏 कर कहता है
......... वो पिता👤 होता है ।।
 
पिता का प्यार दिखता नहीं है
सिर्फ महसूस किया जाता है।
माँ पर तो बहुत कविता लिखी
गयी है पर पिता पर नहीं।
पिता का प्यार क्या है दुनिया
को बता दो। सहमत हो तो इसे
ज्यादा से ज़्यादा शेयर करें
 
पापा के आँसू दिखते नहीं.... शायद इसीलिए 90% पिता हार्ट अटैक से मर जाते हैं
.... so please Respect And Obey Father... kyoki Papa..... Papa hote haii👏
Love u papa😘😘

जीवन भर के लिए...

जीवन भर के लिए 
जीवन ठहरा हुआ
सागर नहीं,
गहरा कुँआ या कि
खाई नहीं,
और तालाब भी नहीं,
जो स्थिर रहता है,
सोता है।
जीवन तो झरना है
गिरता है
बहता है,
भर देता है प्राणों को
कण कण में।
जीवन तो नदी है,
नहीं रूकती तब तक
जब तक कि,
अपना सब कुछ
खो देती है।
जीवन तो बादल है,
जो भावों के जल से
कर देता है सराबोर,
संपूर्ण जगत को।
जीवन तो पवन है,
मलयगिरि से चलने वाला,
जो भर देता है मकरंद
फूलों में,
और भर देता है
सुगंध
जीवन भर के लिये
महक जाता है
जनमानस
युगों युगों तक।।

डॉ श्रवण(राज़)
05/09/2016

मोह, लोभ, मोक्ष,....


ये जो कुल्फी खाते हुये
एक हंथेली कुल्फी के नीचे लगाये रहते हो ना
 
इसे ही गीता में श्रीकृष्ण ने मोह बताया है.
😂😂😜😜😜
Or
और कुल्फी खतम होने के बाद भी जो डण्डी चाटते ही रहते हैं
 
इसे ही गीता में श्रीकृष्ण ने लोभ कहा है
🙏😀🙏
 
😂😂😜😜😜
और डण्डी फेकने के बाद , सामने वाले की कुल्फी देखकर सोचना कि उसकी खत्म क्यों नहीं हुई,
 
इसे गीता मे ईष्या कहा गया है, ☺😂😀😌😋
और कुल्फी खतम होने से पहले डऩ्डी से नीचे गिर जाये और केवल डण्डी हाथ मे रह जाये तब तुम्हारे मन में जो आता है.... 😁 इसे ही गीता मे क्रोध कहा है 😳
 
और इसे पढ़कर जो हसी आती है उसे मोक्ष कहते है 😝
________________________________
 
ये जो नींद पूरी होने के बाद भी 3 घंटे तक बिस्तर पर मगरमच्छ की तरह पड़े रहते हो ना !
शास्त्रों में इसे ही आलस्य कहा गया है।
😜😝😂
________________________________
 
ये रेस्टोरेंट में खाने के बाद जो कनस्तर भरके सोंफ और मिश्री का बुक्का मारते हो ना !!
शास्त्रों में इसे ही "टुच्चापन" कहा है ।।
😂😝😜
________________________________
 
ये जो ताला लगाने के बाद उसे पकड़ कर खींचते हो ना !!
 
इसे ही शास्त्रों में 'भय' कहा गया है ।।
😜😝😂
________________________________
 
ये जो तुम WhatsApp पर मेसेज़ भेजने के बाद
बार बार दो नीली धारियाँ चेक
करते हो ना !
 
इसे ही शास्त्रों में 'उतावलापन' कहा गया है...
_______________________________
 
वो जो तुम गोलगप्पे वाले से कभी मिर्च वाला 🙄 कभी सूखा 😬 कभी दही वाला 😑 कभी मीठी चटनी 🙁
 
वाला माँगते वक़्त उसे "भैया" बोलती हो ना..
 
बस इसी को शास्त्रों में "शोषण" कहा गया है
 
फ्रूटी खत्म होने के बाद ये जो आप स्ट्रा से सुड़प-सुड़प करके आखिरी बून्द तक पीने की कोशिश करते हो न....
 
शास्त्रो में इसे ही मृगतृष्णा कहा गया है😜😜
_________________________________
 
ये जो तुम लोग केले 🍌 खरीदते वक्त, अंगूर 🍇 क्या भाव दिये ? बोल के 5-7 अंगूर खा जाते हो ना......शास्त्रो में इसे ही "अक्षम्य अपराध" कहा गया है।😂😂😜😜😜😜
________________________________
 
ये जो तुम.. भंडारे में बैठकर..
 
खाते हुए.. रायते वाले को आता देखकर..
 
जल्दी से.. रायता पी लेते हो....!!
.
.
शास्त्रो में.. इसे भी छल कहा गया है !!

Monday, September 19, 2016

🙋☝😜इंडिया की महिलाएं ....


 🙋☝😜इंडिया की महिलाएं भी कम टैलेंटेड नहीं हैं,
 
किचेन में काम करते करते
 
serial की आवाज़ सुन के बता देतीं हैं कि कितना बज रहा होगा☝😜😜
 
 
खाली बुराई करते रहते हो महिलाओ की😏😏

खसरा


खसरा हवा में मौजूद वायरस से बचपन में होने वाला संक्रमण है। प्रमुख रूप से इससे श्वसन तंत्र पर असर पड़ता है पर त्वचा और श्लेष्मा झिल्ली पर भी चकत्ते उभर आते हैं। खसरे में आम जुकाम, खॉंसी, बुखार और साथ में चकत्ते होते हैं। स्वस्थ बच्चे खसरे से बिना किसी जटिलता के उबर जाते हैं। परन्तु कुपोषित बच्चों या फिर उन बच्चों में जिनकी प्रतिरक्षा क्षमता कमज़ोर है, खसरे से कई जरह की जटिलताएं होने की संभावना रहती है। कमज़ोर बच्चे खसरे से बीमार हो जाते हैं और कभी कभी मौत के शिकार भी। इसलिए टीका लगवाया जाना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
* खसरे का मौसम=
खसरा आमतौर पर महारोग की तरह हर 2 या 3 साल बाद होता है। परन्तु इसके अलावा बीच में भी खसरे के मामले देखने को मिल जाते हैं। आमतौर पर सर्दियों के अंत में और गर्मियॉं शुरु होने के बीच खसरा होने की संभावना ज़्यादा होती है। खसरे के टीके से इसकी बीमारी अब काफी कम दिखाई देती है|
* फैलना और विकृति विज्ञान=
संक्रमण फेफड़ों और खून तक पहुँच जाता है। श्वसन तंत्र के ऊपरी भाग में हल्का संक्रमण होता है। यह वो समय होता है जब चकत्ते अभी उभरे नहीं होते, परन्तु इस समय में संक्रमण एक बच्चे से दूसरे में पहुँच सकता है।
* लक्षण=
वायरस के शरीर में पहुँचने के करीब 8 से 10 दिनों के बाद ही चकत्ते उभरते हैं। चकत्ते खून की सूक्ष्म नलियों के आसपास में शोथ के कारण होते हैं। ये सारे असर कुपोषित बच्चों में ज़्यादा गंभीर होते हैं। कुछ बच्चों में मस्तिष्क शोथ हो जाने का खतरा भी होता है। चिकित्सीय रूप में खसरे का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है चकत्ते होना। परन्तु गालों के अंदर सरसों जैसे सफेद चिन्ह भी खसरा होने का विश्वसनीय सूचक हैं। इन्हें कोपलिक धब्बे कहते हैं। यह खसरे का एक खास लक्षण है। कोपलिक धब्बे 1 से 2 दिनों तक रहते हैं। आप मुँह के अंदर इनकी जांच कर सकते हैं।
* बुखार और चकत्ते=
बुखार 3 से 4 दिनों तक चलता है। बच्चे की नाक बहती है और आँखों में से पानी आता रहता है। उसके बाद कान के पीछे, चेहरे पर और फिर गर्दन, पेट, हाथ पैर पर चकत्ते उभरने लगते हैं। खसरे के चकत्ते लाल रंग के होते हैं। चकत्ते एक दूसरे में मिल जाते हैं। इसके विपरीत छोटी माता में होने वाले चकत्तों में पीप और द्रव होता है। कभी कभी बीमारी चकत्ते होने के बाद ठीक हो जाती है। चकत्ते 3 - 4 दिनों तक रहते हैं और उसके बाद गायब हो जाते हैं और उनकी जगह पीले काले निशान रह जाते हैं। इन जगहों पर से त्वचा निकल जाती हैं और कुछ दिनों तक निशान बने रहते हैं।
भूख न लगना खसरे का एक आम लक्षण है। भूख न लगने से कुपोषण हो जाने का खतरा हो जाता है। कभी कभी हमें लसिका ग्रंथियों में सूजन (गिल्टियॉं) दिखाई देती है। ठीक उसी तरह से जैसे कि कई और वायरस से होने वाली बीमारियों में होती है। अगर खसरे से कोई जटिलता न हो तो यह करीब एक हफ्ते में ठीक हो जाता है।
* जटिलताएं=
खसरे से निमोनिया, कान का संक्रमण, तपेदिक, मस्तिष्क शोथ और कभी कभी दिल का शोथ हो जाने की संभावना होती है। कुपोषित बच्चों में खसरे से होने वाली जटिलताओं की संभावना ज़्यादा होती है। दूसरी ओर कुपोषण अपने आप में बहुत ही आम समस्या है और इससे भी बच्चे को खसरा होने का खतरा होता है। खसरे से होने वाली मौतें असल में खसरे से हुए निमोनिया से होती हैं।
* इलाज और बचाव=
खसरे के वायरस से बचाव का कोई रास्ता नहीं है। पैरासिटेमॉल से बुखार कम किया जा सकता है। खसरे के कारण हो जाने वाला निमोनिया काफी खतरनाक होता है। जल्दी से जल्दी ऍमोक्सीसीलीन से इलाज शुरु कर दें। अन्य संक्रमणों से बचाव के लिए विटामिन ए भी दें। कुपोषण से बचाव के लिए आहार देते रहना ज़रूरी है। खसरे से बचाव का सबसे सही तरीका है बच्चे को खसरे को टीका लगवाना। संक्रमण से बचाव के लिए बच्चे को भीड़ वाली जगहों में ले जाने से बचें।
खसरे जैसी अन्य बीमारियॉं=
कुछ और वायरस से होने वाली बीमारियॉं खसरे के हल्के हमले जैसी होती हैं। खसरे के टीके से इन बीमारियों से बचाव नहीं होता। इसलिए अगर बच्चे को ऐसी कोई बीमारी हो जाए तो खसरे के टीके के असरकारी होने के बारे में शक नहीं करिए। इन बीमारियों में कोई जटिलताएं नहीं होतीं। पैरासिटेमॉल से बुखार का इलाज किया जा सकता है।
* होम्योपैथिक और टिशु रेमेडी=
होम्योपैथिक उपचार भी अपनाया जा सकता है। आरसेनिकम, बैलाडोना, ब्रायोनिआ, फैरम फॉस, कामोमिला, ड्रोसेरा, मरकरी सोल, पल्सेटिला, रूस टॉक्स, सिलीसिआ, स्ट्रेमोनिअम, सल्फर आदि में से दवा चुनें। टिशु रेमेडी के लिए काल फॉस, फैरम फॉस, काली मूर, काली सुल्फ या सिलिका में से दवा चुन सकते हैं।
* रूबैला (जर्मन मीज़ल)=
यह एक हल्की बीमारी है। इसमें भी बुुखार और चकत्ते होते हैं और इस तरह से यह खसरे से मिलती जुलती है। यह भी वायरस सेे होने वाला संक्रमण है। यह संक्रमण 5 से 9 साल के बीच के बच्चों को होता है। चकत्ते होने के पहले और बाद के हफ्तों में यह बीमारी संक्रामक होती है। एक बार छूत होने से ज़िदगी भर के लिए प्रतिरक्षा पैदा हो जाती है।
* लक्षण=
संक्रमण के 2 से 3 हफ्तों बाद ही लक्षण दिखाई देने शुरु होते हैं। सबसे पहले आम जुकाम होता है। कभी कभी चकत्ते ठीक से नहीं उभरते। कभी कभी ये केवल 1 से 2 दिनों तक ही रहते हैं। रूबैला के चकत्ते चेहरे, छाती और पेट पर होते हैं। एक आम लक्षण है गर्दन पर गांठें होना, ये गांठें चकत्ते होने के एक हफ्ते के अंदर होती हैं। ये गाठें चकत्ते ठीक होने के बाद 2 से 3 हफ्तों तक रह सकती हैं। गर्दन और कानोंं के पीछे की लसिका ग्रंथियॉं भी इनसे प्रभावित हो सकती हैं। कभी कभी हड्डियों और तंत्रिकाओं में दर्द भी होता है।
गर्भवती महिलाओं में रूबैल काफी खतरनाक होता है। वायरस नाड़ के द्वारा शिशु को नुकसान पहुँचा सकता है। जन्मजात शिशु को मोतियाबिंद, दिल की बीमारियॉं, बहरापन, दृष्टिपटल की बीमारियॉं, खून बहने की प्रवृति, सबलवाय, मानसिक विकास में कम, हड्डियों में गड़बड़ियॉं औश्र तंत्रिका तंत्र में गड़बड़ियॉं आदि जटिलताएं संभव हैं। इसलिए गर्भवती महिलाओं को रूबैला से बचाना बहुत ज़रूरी होता है। अगर किसी गर्भवती महिला को यह संक्रमण हो जाए तो उसे गर्भपात की सलाह दी जानी चाहिए। लेकिन अच्छा होगा की हरेक बच्चे को एम.एम.आर. का टीका लगे|
* बचाव=
एम. एम. आर. टीके से रूबैला से बचाव के लिए एक अव्यव भी डाला जाता है। पर यह मंहंगा होता है और अभी तक मॉं बच्चा स्वास्थ्य कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाया है।

मैं रूठा , तुम भी रूठ गए फिर


मैं रूठा ,
      तुम भी रूठ गए
                      फिर मनाएगा कौन ?
 
आज दरार है ,
          कल खाई होगी
                          फिर भरेगा कौन ?
 
मैं चुप ,
    तुम भी चुप
          इस चुप्पी को फिर तोडे़गा कौन ?
 
बात छोटी को लगा लोगे दिल से ,
                तो रिश्ता फिर निभाएगा कौन ?
 
दुखी मैं भी और तुम भी बिछड़कर ,
                  सोचो हाथ फिर बढ़ाएगा कौन ?
 
न मैं राजी ,
      न तुम राजी ,
            फिर माफ़ करने का बड़प्पन
                                      दिखाएगा कौन ?
 
डूब जाएगा यादों में दिल कभी ,
                        तो फिर धैर्य बंधायेगा कौन ?
 
एक अहम् मेरे ,
      एक तेरे भीतर भी ,
              इस अहम् को फिर हराएगा कौन ?
 
ज़िंदगी किसको मिली है सदा के लिए ?
              फिर इन लम्हों में अकेला
                                    रह जाएगा कौन ?
 
मूंद ली दोनों में से गर किसी दिन
          एक ने आँखें....
                तो कल इस बात पर फिर
                                      पछतायेगा कौन ?

कटा इस कदर एक बेजुबान....


कटा इस कदर एक बेजुबान
और खून सारा नाली में बह गया........
पत्थर दिल था कोई
जो बहते खून को देखकर भी
ईद मुबारक कह गया...😟😞😔
 
कहीं पानी बहाना भी गुनाह सा हो जाता है ,
कहीं खून भी बहाने पर मुबारकबाद देते हैँ ..
 
जो कत्ल करे गाय और भैंस, उसका मुक्कमल ईमान हो गया।
हिन्दू पानी और पटाखों से ही बदनाम
हो गया !!
 
फर्क है तेरे मजहब
और
मेरे धर्म में 🚩
तेरे यहां चाँद🌙 देखकर कत्ल 🐪🐏🐐🐄🐃🐓🐖🐕
किये जाते हैं ।
 
मेरे यहां 🌜चाँद देखकर लम्बी 💹उम्र की कामना की जाती है ।।

अब तक का सबसे पोजेटिव जोक


"Wife -मैं आपसे बात नहीं करूंगी।
 
Husband -ठीक है!
 
Wife - क्या तुम कारण नहीं जानना चाहते?
 
Husband -नहीं मैं तुम्हारे फैसले की इज्जत करता हूं"
😆😆😆😁😁

😋😋😋*भारतीय नारी सब पर भारी


एक औरत अपनी कुछ परेशानियों को लेकर एक बाबा के पास पहुँची। बाबा ने सारी परेशानियों को बड़े गौर से सुना। फिर बोले बेटा, इसका हल हो जायेगा सब ठीक हो जायेगा। लेकिन इसके लिए कुछ खर्च आयेगा।*
*औरत:- कितना खर्च आयेगा?*
*बाबा:- तुमसे मैं ज्यादा तो नहीं ले सकता ...... पुराणों के अनुसार हमारे कुल ३३ करोड़ देवी देवता हैं सबके नाम से एक-एक पैसा दान कर दो।*
(औरत ने मन ही मन कैलकुलेट किया तो बाबा के हिसाब से कुल खर्च ३३ लाख रुपए)
औरत भी चालाक थी।
*_उसने कहा ठीक है बाबा आप बारी बारी से सबका नाम लेते जाईये मैं एक-एक पैसा रखते जाऊँगी।_*
*बाबा अभी भी बेहोश हैं....... 😋😋😋*भारतीय नारी सब पर भारी

Saturday, September 17, 2016

मैडम आपके साथ आपका हीरो है


एक मन्दिर के सामने 1 गाय ,1 गधा और 1 गधी घास खा रहे थे …
मन्दिर मे आने वाले
लोग गाय को हाथ लगाकर नमस्कार कर रहे थे …
 
यह देखकर गधी गधे से बोली: “सब गाय को ही हाथ लगाकर चले जाते है पर मुझे कोई हाथ
नहीं लगाता … ???”
 
गधा: मैडम आपके साथ आपका हीरो है किसकी मजाल जो मेरे होते आपको हाथ लगाए…😝

कौनसे 5 गाने है पहचानीए.. Its challenge for u?


1)👉ne 👋🏃aur ❤🔔
2) 4🍼🍺 👂👇🌹ka
3)👆🚦🔨,❤li 👉👫 😴ke
4)👇🎨🍷ka👆😋🗾ka 💦💧
5)👂raha👆😭hu👇
 
Try करो मस्त है..

भारतीयो ने गणित इतिहास को हिला डाला..!


 प्रोफेसर : 5 के बीच में 4
लिखकर बताओ...?
 
चीन : मज़ाक मत करो..!
जापान : नामुमकिन..!
अमेरिकन : सवाल गलत है..!
UK : नेट पर नहीं है..!
इंडियन : इजी…!
 
     F (IV) E

इसे कहते है भारतीयो ने गणित इतिहास को हिला डाला..! ~मेरा भारत महान
😀😀😛😛😜😜

🍀आज का विचार🍀


"जिन्दगी में कभी कोई गलती हो जाये तो....
घबराओ मत....
 
बस 2 मिनट आँखे बन्द कर
सोचो कि
 
इसका इल्जाम किस पर थोपेँ ।"
😜👉😋😝😂

Heart Touching Story,बेटिया बहुत स्पेशल होती है


अपनी शादी के पहले दिन पति और
पत्नी के बीच
शर्त रखी जाती है
कि किसी के लिए
भी दरवाजा नहीं खोला जायेगा !
..
...
उसी दिन उस लड़के के माता पिता आये और
अन्दर जाने के
लिए दरवाजा खट खटाया !
..
...
पति पत्नी एक दुसरे की तरफ देखते है।
...
..
पति अपने माता पिता के लिए
दरवजा खोलना चाहता है लेकिन उसे शर्त
याद आ जाती है। वह
दरवाज़ा नहीं खोलता है ओर उसके
माता पिता चले जाते है ।
...
......
कुछ समय के बाद उसी दिन लड़की के
माता पिता आते है और अन्दर जाने के लिए
दरवाजा ख़त खटाते है ।
..
...
पति पत्नी फिर एक दुसरे की तरफ देखते है
और उस समय भी वो शर्त याद करते है ।
..
...
पत्नी की आँखों में आंसू आ जाते हे वो अपने
आंसू पूछते हुए कहती हे : मै अपने माता पिता के
लिए
ऐसा नहीं कर सकती और दरवाजा खोल
देती है ।
..
पति कुछ नहीं कहता है ।।
..
...
कुछ समय के बाद उनके दो पुत्र जन्म लेते है ।
...
.....
इसके बाद उनको तीसरा बच्चा होता है जो एक
लड़की (बेटी) होती है ।।
..
...
वह पति अपनी पुत्री के जन्म लेने के
अवसर पर एक बहुत बड़ी और शानदार
पार्टी का आयोजन करता है और अपने
सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाता है ।
..
....
...
फिर उसकी पत्नी उससे
पूछती है कि क्या कारण था जो उसने बेटी के
जन्म पर
इतनी बड़ी पार्टी का आयोजन
किया जबकि इससे पहले दोनों दोनों भाइयो
के
जन्म पर ऐसा कुछ
नहीं किया ।।
...
....
पति अपने साधारण से शब्दों में बड़े प्यार से
उत्तर देता है :
क्योकि यही वो है जो एक दिन मेरे लिए
दरवाजा खोलेगी ।।
...
.....
"बेटिया बहुत स्पेशल होती है,
आपकी छोटी सी बेटी भले
ही आपके साथ कुछ समय के लिए
ही रहे .... लेकिन उसका दिल और प्यार
जीवनभर अपने माता पिता के लिए रहता है ।।"

एक बात बोलूँ….??


बीवी : एक बात बोलूँ….??
पति : बोलो.
बीवी : मारोगे तो नहीं….??
पति : नहीं तो, क्या बात है….??
बीवी : में प्रेग्नेंट हूँ..
पति : अरे वाह.. अच्छी खबर …. तुम डर क्यों रही थी….??
बीवी : कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था तो बहुत
मार पड़ी थी..
पति बेहोश😆😆😆

अकेला आदमी परिवर्तन लाता है...


अकेला आदमी
परिवर्तन लाता है
और
शादीशुदा
सब्जी लाता है
😜😜😜😜
जिनको हम चुनते हैं...वो ही हमें धुनते हैं..
चाहे बीवी हो या नेता...दोनो कहाँ सुनते हैं..
😂😂😂
"बुद्धी" का उपयोग करनेवाले जापान में...
 
603 किमी./घंटा रफ्तार वाली ट्रैन के बाद,
 
7G की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है...
 
और इंडिया में "पढ़े-लिखे"
लोग
Whatsapp पर 11 लोगों को
”ॐ नम: शिवाय:" भेजकर
फ्री बैलेंस और चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।।
 
और तो और नही भेजा तो
अप्रिय घटना की चेतावनी ओर दे देते है .😁😁😁
अगरबत्ती दो प्रकार की होती है... -
 
एक भगवान के लिए , एक मच्छरों के लिए...
 
तकलीफ ये है कि...
 
-भगवान आते नहीं , मच्छर जाते नहीं...
😃😜👍

हिन्दी दिवस की शुभकामना.....


हिन्दी दिवस की शुभकामना के साथ अवगत कराना है कि
दुकानों आदि के जितने भी बोर्ड दिखाई देते हैं, उनमें लिखे हुए पूरे बोर्ड में एक आधा शब्द तो अंग्रेजी का जरूर रहता है।
                  
जैसे :-संजय सर्विस स्टेशन,
अजय मेडिकल स्टोर
विजय कॉपी सेंटर,... ..
बबलू हेयर कटिंग
शिवा बार एंड होटल
गणेश लॉज,
ज्योति हॉस्पिटल
सिर्फ एक ही बोर्ड ऐसा नजर आया जो हमेशा पूर्ण हिंदी में ही लिखा हुआ होता है जिससे हमे भारतीय होने का गर्व महसूस होता है-
 
" ठेका देशी शराब "
 
😂😂😂👍👍👍

❤🔔❤बीवी चालीसा❤🔔❤


❤बीवी सेवा सच्ची सेवा !❤
❤जो करे वो खाये मेवा !!❤
❤जो बीवी के पाँव दबावै !❤
❤बस वैकुंठ परम पद पावै ❤
❤जो बीवी की करे गुलामी !❤
❤ना आये कोई परेशानी !!❤
❤जो बीवी की धोवे साड़ी !❤
❤उसकी किस्मत जग से न्यारी !!❤
❤भूत पिशाच निकट नहिं आवै !❤
❤जो बीवी के कीर्तन गावै !!❤
❤हाथ जोड़ कर कीजिये❤
❤पत्नी जी का ध्यान❤
❤घर में खुशहाली रहे❤
❤हो जाये कल्यान❤
❤घरवाली को नमन कर❤
❤माला लेकर हाथ ❤
❤मुख से पत्नी-वन्दना❤
❤बोलो मेरे साथ❤
❤जय पत्नी देवी कल्यानी ❤
❤माया तेरी ना पहचानी !!❤
❤तुमसे सारे देवता हारे !❤
❤डर से थर-थर कांपें सारे ❤
❤नहिं चरित्र तुम्हरा कोई जाना !❤
❤नर क्या ईश्वर ना पहचाना !!❤
❤अपरम्पार तुम्हारी माया !❤
❤कोई इसका पार न पाया !!❤
❤लगो देखने में तुम गुड़िया !❤
❤हो लेकिन आफत की पुड़िया !!❤
❤हे मेरे बच्चों की माता !❤
❤तुम हो मेरी भाग्यविधाता !!❤
❤है बेलन हथियार तुम्हारा !❤
❤जब चाहा सिर पर दे मारा !!❤
❤ऐसी तेरी निकले बोली !❤
❤जैसे हो बंदूक की गोली !!❤
❤हम तुमसे डरते हैं ऐसे !❤
❤चोर पुलिस से डरता जैसे !!❤
❤ऐसा है आतंक तुम्हारा !❤
❤बिच्छू जैसा डंक तुम्हारा !!❤
❤करे पति जो पत्नी-सेवा !❤
❤मिलती उसको सच्ची मेवा !!❤
❤पत्नी-वन्दना जो कोई गावे !❤
❤जीवन में कोई कष्ट न पावे !!❤
❤प्रभु दीक्षित कर पत्नी-वन्दन❤
❤पत्नी का कर लो अभिनन्दन !!❤
❤वन्दहु पत्नी मुख-कमल❤
❤गुण-अवगुण की खान !❤
❤मिले नहीं बिन आपके,❤
❤पतियों को सम्मान !!❤
 
 
❤❤!बोलो पत्नी रानी की ......!❤❤

👌आज का सुविचार 👌



💫✨स्नान *तन* को✨💫
    ध्यान *मन* को
    दान *धन* को
    योग *जीवन* को
    प्रार्थना *आत्मा* को
    व्रत *स्वास्थ* को
    क्षमा *रिश्तो* को
    """"""और""""""
    परोपकार *किस्मत* को
    शुद्ध कर देता है।।.....✍

गांधीजी👶 के सर पर बाल क्यो नही थे ????


  बच्चा:- मम्मी गांधीजी👶 के सर पर बाल क्यो नही थे ????
 
मम्मी:- क्योकीं बेटा वो केवल सत्य बोलते थे….
 
बच्चा :- अब समझ मे आया की तुम औरतो 👩के बाल लम्बे क्यु होते है….
 
दे चाटे दे चाटे
😜😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

*|| गृह शांति मंत्र ||*


|| तुम बहुत सुन्दर लग रही हो ||
|| काम भी कितना करती हो ||
।। पतली हो गयी हो ।।
|| थक जाती होगी ||
|| अपना ख्याल रखो ||
|| तुम्हारे मायकेवाले कितने अच्छे है ||
 
*इस मंत्र का घर में प्रतिदिन तीन-चार*
*बार जाप करने से परिवार में सदा*
*शांति रहती है और बोले जाने वाले को इस झूठ का पाप भी नहीं लगता।*
 
😜😜😆😄

आलू का पराठा......


पत्नी - आलू का पराठा बना दूँ आज आपको???

पति - नहीं रहने दो, मै इंसान ही ठीक हूँ।😓

आयी_बड़ी_जादूगरनी 😨😂😜

मास्टर जी : किसके किसके घर लेट्रिंन बनी है.........


मास्टर जी : किसके किसके घर लेट्रिंन बनी है......... गुड्डू को छोड़ कर सभी बच्चों ने हाथ खड़े कर दिए......... मास्टर जी : गुड्डू तुमने हाथ क्यों नही खड़े किए...?????
  गुड्डू: मास्टर जी हमारे घर तो दाल रोटी बनी है...!!!!!!!!!! मास्टर बेहोश...!!!!

😳😳😳😠😠😠

Aaj Advice day Hai..


In me se aap muje konsi Advice dena chahenge????
select your answer....
 
(1) Kabhi hans bhi lia karo
(2) Zyada style mt mara karo
(3) zyada socha mt karo
(4) Zyada msgs mt kia karo
(5) Kabhi mujse door mat jana
(6) Change ur nature
(7) Ab keh bhi do dil ki baat
(8) Bor mt kia karo
(9) Jaise ho waise hi rehna hamesha
(10) zyada mat bola karo
(11) Thode samajdar bano
(12) Apne liye bhi kabhi socha karo
(13) No advice, u r perfect
(14) logo pr bharosa kam kia karo
(15) zindagi ko jina sikho
(16) Naughty mt bano
(17) Jyada flirt mt karo
(18) Dressing pr dhyan do
(19) kabhi to serious bano
(20) khul kar jiyo
(21) shadi kar lo ab
sabko bhejo Or dekho k sab aap ko kya kya Advice dete hai..????
but,
Reply me 1st

Saturday, September 10, 2016

कुम्भ नहान गए


 एक लोग लुगाई मौड़ा -मौड़ी के संगें कुम्भ नहान गए ,
 
उतें डुबकी लगात -लगात उनकी लुगाई खोय गयी ,
 
ख़ूबई खोजबीन कराई पर बे ने मिलीं।
 
आदमी रपट लिखावे गओ
 
पुलिस वाले हुलिया पूछन लगे ,
आदमी बोलो - बे तो गोरी -चिट्टी , छरहरी , २६-२७ साल की हतीं।
 
मोड़ा बिच मैं टोकन लगो - पापा , अम्मा तो ऐसी नईं हतीं..!
 
आदमी (गुस्सा मैं )- बीच न बोल मुक्का मार खोपड़ियां तोड़ देंहे अभइ ,
अब तुमहाये लाने अच्छी अम्मा ला रहें तो मरे जा रऐ हो ......!
😜😛😀😜

दृढ़ इच्छा सफलता की गारंटी है...


इच्छा सफलता का शुरूआती बिन्दु है...
यह हमेशा याद रखें...
जिस तरह छोटी आग से कम गर्माहट मिलती है, 
उसी तरह कमज़ोर इच्छा से कमज़ोर परिणाम मिलते हैं...
 
दृढ़ इच्छा सफलता की गारंटी है...

वेलेंटाइन पर मंगरु का लिखा खत


मेरी करेजा....
वेलेंटाइन बाबा के कसम.इ लभ लेटर मैं डेहरी पर
चढ़कर लिख रहा हूँ...डीह बाबा काली माई
के कसम आज तीन दिन से मोबाइल में टावरे
नहीं पकड़ रहा था...ए करेजा. रिसियाना
मत...
मोहब्बत के दुश्मन खाली हमरे तुम्हरे
बाउजी ही नहीं हैं ,
यूनिनार औ एयरसेल वालें
भी हैं..जब फोनवा नहीं मिलता है तो मनवा
करता है कि गढ़ही में कूद कर जान दे दें....
अरे इन
सबको आशिक़ों के दुःख का क्या पता रे?.हम चार किलो चावल बेच के
नाइट फ्री वाला पैक डलवाये थे...लेकिन हाय रे नेटवर्क
कभी कभी तो मन करता है
की चार बीघा खेत बेचकर दुआर पर एक टावर
लगवा लें..आ रात भर तुमसे बतियावें।
तुमको पता है जब जब सरसो का खेत देखता हूँ न तब तब
तुम्हारी बहुते याद आती है..
लगता है तुम हंसते हुए दौड़कर मेरे पास आ रही
हो....मन करता है ये सरसों का फूल तोड़कर तुम्हारे जूड़े में लगा
दूँ..आ जोर से कहूं..."आई लव यू करेजा..
अरे अब गरीब लड़के कहाँ से सौ रुपया का गुलाब
खरीदेंगे?....जानती हो हवा एकदम
फगुनहटा बह रही है... तुम तो घर से
निकलती नहीं हो....यहाँ मटर,चना जौ के
पत्ते सरसरा रहे हैं...रहर और लेतरी आपस में
बतिया रहे हैं.....मन करता है खेत में ही तुम्हारा
दुपट्टा बिछाकर सो जाऊं आ सीधे होली के
बिहान उठूँ....
उस दिन बबीतवा के बियाह में तुम आई
थी न..हम देखे थे..तुम केतना खुश
थी...करिया सूट में एकदम फूल गोभी जैसा
लग रही थी...तुमको पता है तुमको
देखकर हम दू घण्टा नागिन डांस किये थे।
बाकी सब ठीके है...रात दिन
तुम्हारी याद आती है.पागल का हाल हो
गया है.....रहा नहीं जा रहा....तेरह को बनारस में
भरती है.देखो बरम बाबा का आशीर्वाद रहा
तो मलेटरी में भरती होकर तुमसे
जल्दी बियाह करेंगे...
हम नहीं चाहते की तुम्हारा बियाह
किसी बीटेक्स वाले से हो जाए और हमको
तुम्हारे बियाह में रो रोकर पूड़ी पत्तल गिलास चलाना
पड़े....

कल्पवृक्ष





''पापा चाय''
अंकिता के इन शब्दों से जैसे मेरी तंद्रा भंग हुई।
 
बगीचे में पौधों को पानी देते हुए मैं अंकिता के बारे में ही सोच रहा था। अच्छा-सा घर और अच्छा सा वर देखकर शादी तय तो कर दी है , लेकिन सुंदर, सुशील गुड़िया, जो घर-परिवार और दोस्तों सभी में बहुत प्रिय है, उसे जैसे किस्मत के ही हवाले कर रहा हूं, ऐसा लग रहा था। यद्यपि मैं अपनी ओर से पूर्णत: निश्चिंत होने तक जानकारी कर लिया था, वर पक्ष की, किंतु फिर भी. . .
 
इस 'फिर भी' को एक पिता ही समझ सकता है . . .।
 
मेंरे विचारों ने करवट ली, मैंने बहुत प्यार से अंकिता की तरफ़ देखा, उसकी बड़ी-बड़ी आँखों में कुछ अजीब-सा भाव देखा, और पूछ ही लिया, `''तू. . .तू खुश तो है ना बेटा?''
 
''हाँ पापा।'' उसने संक्षिप्त-सा उत्तर दिया"...
 
फिर उसने ही बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''पापा ये पेड़ हम यहाँ से उखाड़ कर पीछे वाले बगीचे में लगा दें तो? ''
 
मैं कुछ असमंजस में पड़ गया और बोला, ''बेटे ये चार साल पुराना पेड़ है अब कैसे उखड़ेगा और अगर उखड़ भी गया तो दुबारा नई जगह, नई मिट्टी को बर्दाश्त कर पाएगा क्या ? कहीं मुरझा गया तो?''
 
अंकिता मुस्कराई,. उसने एक मासूम-सा सवाल किया,
 
*''पापा एक पौधा और भी तो है, आपके आँगन का,...*
*नए पारिवेश में जा रहा है ना, नई मिट्टी, नई खाद में क्या ढल पाएगा? क्या पर्याप्त रोशनी होगी आपके पौधे के पास? आप तो महज़ चार सालों की बात कर रहे हैं ये तो बाईस साल पुराना पेड़ है,*
*है ना. . .।''*
 
कहकर अंकिता अंदर जाने लगी इधर मैं सोच रहा था, ऐसी शक्ति पूरी क़ायनात में सिर्फ़ नारी के पास है जो यह पौधा नए परिवेश में भी ना सिर्फ़ पनपता है, बल्कि, खुद नए माहौल में ढलकर औरों को सब कुछ देता है, ता उम्र औरों के लिए जीता है।
 
क्या सच में, यही *'कल्पवृक्ष*' है?